नागरिक सब्जी की होम डिलेवरी हेतु निम्न नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं
विष्णु पाटीदार
उज्जैन। जिले में लॉकडाउन होने की स्थिति में आम नागरिकों को सब्जी भाजी के लिये इधर-उधर न भटकना पड़े, इस हेतु जिला प्रशासन द्वारा सब्जी की होम डिलेवरी की व्यवस्था की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार होम डिलेवरी एक्टिवा, कार, वेन, छोटा हाथी, बोलेरो, लोडिंग ऑटो द्वारा की जा सकेगी। इस हेतु विक्रेताओं को चिन्हित किया गया है। बताया गया कि श्री दीपक सांखला (9977752951), श्री अजय सांखला (9827307832), श्री लोकेश भाटी (9907754340), श्री उत्सव सोलंकी (9009466558), श्री सचिन पंवार (9926067759), श्री सुनील सिसौदिया (9893890376), श्री अनिल माली (9575614480) एवं श्री जितेन्द्र चौहान (9340305051) को सब्जी की होम डिलेवरी हेतु अधिकृत किया गया है।