मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जबलपुर के प्रयासों को सराहा
जप कुमार
जबलपुर।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये जबलपुर में जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की है। मुख्यमंत्री आज शाम को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के उपायों की समीक्षा कर रहे थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के मामले में निश्चित रूप से जबलपुर में बहुत अच्छा काम हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने की शुरुआत जबलपुर से ही हुई थी और यहाँ इस पर जिस प्रभावी ढंग से नियंत्रण पाया गया, उसके लिए कलेक्टर भरत यादव की अगुवाई वाली जबलपुर की पूरी टीम बधाई की पात्र है।
मुख्यमंत्री ने जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव पाये गये सभी व्यक्तियों के स्वास्थ में तेजी से हो रहे सुधार पर भी प्रसन्नता व्यक्त की । वीडियो कांफ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने संभागायुक्त रविन्द्र कुमार मिश्रा, कलेक्टर भरत यादव एवं पुलिस अधीक्षक अमित सिंह से जबलपुर जिले में लॉकडाउन का पालन कराने, गरीबों एवं बेसहारा लोगों के भोजन तथा बाहर के मजदूरों के रुकने एवं भोजन की व्यवस्था की जानकारी भी ली। उन्होंने इन सभी की बेहतर व्यवस्था के लिए जबलपुर की टीम की पीठ थपथपाई।