मरकज़ से निकाले गए लोगों में से 441 में कोरोना वायरस से लक्षण-मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

जयेश कुमार
नई दिल्ली।दिल्ली के ने कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर दिल्ली के मौजूदा हालात पर प्रेस से बात की और बताया कि निजामुद्दीन मरकज में से जिन लोगों को निकाला गया है उनमें से बहुत सारे मामले पॉजिटिव सामने आ सकते हैं। मरकज में 12-13 मार्च के आसपास एक फंक्शन के लिए लोग इकट्ठे हुए थे. काफी लोग चले गए थे, कुछ लोग रुक गए थे.  यहां 24 केस पॉजिटिव मिले हैं। वहां से 1548 लोगों को निकाला गया। उनमें से 441 लोगों में कोरोना के लक्षण थे। वही 1107 को क्वारन्टीन में भेज दिया गया है।''


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस में  कहा कि ''दिल्ली में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 97 मामले सामने आए हैं। इनमें से 5 लोग ठीक हो गए हैं। दो की मौत हो गई है और 89 का उपचार चल रहा है। केवल एक व्यक्ति वेंटीलेटर पर है और दो को ऑक्सीजन लगाई गई है।हमने 97 मामलों का आकलन करके समझना चाहा कि कहीं कोरोना वायरस फैल तो नहीं रहा। इन 97 मामलों में से 24 मामले मरकज के हैं। उन्होंने कहा कि लोकल ट्रांसमिशन कंट्रोल में है। कम्युनिटी ट्रांसमिशन अभी नहीं है.'' उन्होंने कहा कि ''मरकज में से जिन लोगों को निकाला गया है उनमें से बहुत सारे मामले पॉजिटिव सामने आ सकते हैं. मरकज में 12-13 मार्च के आसपास एक फंक्शन के लिए लोग इकट्ठे हुए थे। यहां 24 केस पॉजिटिव मिले हैं. वहां से 1548 लोगों को निकाला गया। उनमें से 441 लोगों में कोरोना के लक्षण थे।अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ''दुनिया भर में लोग मर रहे हैं और ऐसे में हम लोग ऐसी गैर जिम्मेदाराना हरकत कर रहे हैं कि लोग इकट्ठे हो रहे हैं. सारे धार्मिक स्थल खाली पड़े हैं. ऐसे में इतनी बड़ी गैदरिंग करना बिल्कुल गलत था।केजरीवाल ने कहा कि FIR के लिए निर्देश दे दिए गए हैं।


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा