कोविड-19 की निगरानी के लिये जिला-स्तर पर सौंपी गई जिम्मेदारियाँ

पूजा जयेश 
भोपाल।प्रदेश में नोबल कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिये जारी गतिविधियों और अद्यतन स्थिति की जानकारी राज्य-स्तर पर त्वरित रूप से उपलब्ध कराने के लिये जिला अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है।आयुक्त स्वास्थ्य श्री प्रतीक हजेला द्वारा जारी आदेश अनुसार जिला-स्तर पर औषधि, सामग्री तथा उपकरणों की उपलब्धता और समस्त यात्रियों की सर्वेलेंस की जानकारी राज्य-स्तर पर भेजने के लिये जिला मॉनीटरिंग एवं इवेल्यूशन अधिकारी उत्तरदायी होंगे।शासकीय तथा निजी चिकित्सालयों से कोविड-19 संबंधी मरीजों और सभी रेपिड रिस्पांस टीम से जुड़ी जानकारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक राज्य-स्तर को भेजेंगे।इस रिपोर्टिंग सिस्टम के लिये जिला मॉनीटरिंग एवं इवेल्यूशन अधिकारियों को चार-चार डाटा एन्ट्री ऑपरेटर की सेवाएँ उपलब्ध कराई गई हैं।   


फूड प्रोडक्ट्स परिवहन में छूट


लॉक डाउन की अवधि में फूड प्रोडक्ट्स के परिवहन को छूट प्रदान की गई है। प्रबंध संचालक सह-आयुक्त मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड श्री संदीप यादव ने इस बारे में सभी भार साधक अधिकारी एवं सचिव कृषि उपज मण्डी समिति को निर्देशित किया है कि इस छूट के संबंध में मण्डी व्यापारियों को अवगत करायें। साथ ही, स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर अनाज, फल एवं सब्जी के परिवहन में आने वाली सभी बाधाओं को दूर करना सुनिश्चित करें।


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा