कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिये जिले में पुख्ता प्रबंध 13 रिपोर्ट निगेटिव आईं
जप कुमार
ग्वालियर।नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिये जिले में पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। लॉकडाउन के दौरान आम जनों को आवश्यक वस्तुओं की दिक्कत न हो, इसके लिये भी सभी प्रयास कर लोगों को आवश्यक सेवायें मुहैया कराई जा रही हैं। ग्वालियर में मंगलवार को कोरोना के संबंध में भेजे गए सेम्पलों में से 13 की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें से एक भी पॉजिटिव नहीं पाया गया है। दिल्ली, मथुरा और आगरा की ओर से आने वाले नागरिकों को ग्वालियर जिले में 6 स्थानों पर ठहराकर उनके भोजन, पानी और स्वास्थ्य जाँच की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा है कि ग्वालियर में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिये सभी प्रबंध किए गए हैं। चिकित्सकों की व्यवस्था के साथ-साथ अस्पताल, होटल को भी चिन्हित कर तैयार किया गया है। आवश्यकता पड़ने पर इनका उपयोग किया जायेगा। उन्होंने मंगलवार को बिरला हॉस्पिटल, कल्याण हॉस्पिटल, सिम्स हॉस्पिटल के साथ ही ब्रम्हाणी हॉस्पिटल का भी अवलोकन किया और प्रबंधकों से कोरोना वायरस के मरीजों के उपचार हेतु सभी व्यवस्थायें तैयार रखने को कहा। आवश्यकता पड़ने पर इन अस्पतालों का उपयोग भी किया जायेगा। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री शिवम वर्मा, सीएमएचओ श्री एस के वर्मा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि ग्वालियर जिले में बाहर से आने वाले लोगों को ठहराने के लिये अस्थाई कैम्प लगाए गए हैं। यह कैम्प मालवा कॉलेज, माउन्ट लिटेरा स्कूल, वंदे मातरम् कॉलेज के साथ ही मोहना एवं रायरू में भी व्यवस्था की गई है। इन कैम्पों में भोजन, पानी के साथ-साथ सभी लोगों का मेडीकल चैकअप भी कराया जा रहा है। शहर की सामाजिक संस्थाओं एवं गणमान्य नागरिकों के माध्यम से इन कैम्पों में चाय, नाश्ता, भोजन आदि की व्यवस्था जन सहयोग से की जा रही है।
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु ग्वालियर जिले में वेंटीलेटरयुक्त आईसोलेटेड 65 बैड की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही आईसोलेटेड बैड की संख्या 150 और क्वॉरंटीन लोगों के लिये 1070 इस प्रकार कुल 1280 बैड की व्यवस्था की गई है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 25 इंसीडेंट कमाण्डरों की तैनाती भी की गई है। प्रत्येक इंसीडेंट कमाण्डर के साथ पुलिस अधिकारी, नगर निगम के साथ-साथ चिकित्सक, आशा कार्यकर्ता को भी तैनात किया गया है। जिले में 10 रैपिड रिस्पोंस टीम का गठन कर सतत निगरानी की जा रही है।
उन्होंने बताया कि ग्वालियर जिले से अब तक 93 सेम्पल भेजे गए हैं जिनमें केवल 2 केस निगेटिव पाए गए हैं, 60 जाँचों की रिपोर्ट आना अभी शेष है। जो रिपोर्टें प्राप्त हुई हैं उनमें कोई भी पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। ग्वालियर में 619 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है।