कोरोना वायरस के चलते महिला की हुई मौत….अब तक 3 लोगों की हो चुकी है मौत

 


पूजा गिरी
इंदौर। कोरोना वायरस के चलते सोमवार देर रात इंदौर में कोरोना और पीड़ित की मौत हो गई। इससे पहले सोमवार सुबह भी एक 41 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है। जानकारी के अनुसार चंदन नगर की रहने वाली महिला एमआरटीबी अस्पताल में भर्ती थी। 23 मार्च को उसे कोरोना पॉजिटिव घोषित किया गया था। 29 मार्च को अरिहंत अस्पताल से एमआरटीबी अस्पताल से शिफ्ट किया गया। 30 मार्च की रात 10.20 बजे मौत हो गई। वही सोमवार सुबह नुरानी नगर निवासी 41 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी। बांक ग्राम पंचायत निवासी साजिद पिता शेख अलीम की मौत कोरोना वायरस से हो गई थी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जाडिया ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीज पहले इंदौर सीएचएल अस्पताल में भर्ती था जहां उसका इलाज जारी था। कल रात कोरोना पॉजिटिव मरीज को सीएचएल अस्पताल से एमआरटीबी अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। जहां उसकी मौत हो गई है।


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा