कोरोना से बचाव के लिए कम्युनिकेशन प्लान तैयार करने के निर्देश
जप कुमार
रीवा।अपर कलेक्टर श्रीमती इला तिवारी ने सभी एसडीएम को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए कम्युनिकेशन प्लान तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि जिला स्तर पर इसके लिए दल तैनात कर दिया गया है। सभी एसडीएम प्रत्येक ग्राम पंचायत के एएनएम, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, थाना प्रभारी तथा बीएमओ के मोबाइल नम्बर कम्युनिकेशन प्लान में शामिल करें। इसी तरह एसडीएम सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सेक्टर में तैनात अधिकारी, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, डिप्टी कमिश्नर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, वार्ड प्रभारी तथा पटवारी के नाम एवं मोबाइल नम्बर कम्युनिकेशन प्लान में शामिल करके उसकी साफ्ट कॉपी ई-मेल से तत्काल भेजने की व्यवस्था करें जिससे कोरोना वायरस के बचाव के लिए किए जा रहे प्रयासों में समन्वय एवं सूचनाओं के आदान-प्रदान में सुगमता रहे।