कोरोना हेल्थ बुलेटिन-206 सैम्पल प्राप्त हुये है जिनमें से 115 नेगेटिव है 04 सैम्पल पॉजिटिव है, 05 सैम्पल रिजेक्ट हुये

पूजा जयेश 
भोपाल। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल  डॉक्टर सुधीर कुमार  डहेरिया ने बताया कि आज 31 मार्च तक कोरोना संक्रमण के कुल 206 सैम्पल प्राप्त हुये है जिनमें से 115 नेगेटिव है 04 सैम्पल पॉजिटिव है, 05 सैम्पल रिजेक्ट हुये।



  •  आज 31 मार्च को  कुल 87 नये सैम्पल भेजे गये है। जिनमे से 5 की रिपोर्ट आई थी , एक सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव और 4  की नेगेटिव आई थी। 82 सेम्पल की रिपोर्ट आना शेष है ।

  •  आज  पाज़िटिव पाए गए 26 वर्षीय युवक को एम्स चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। युवक मुंबई से दिल्ली होते हुए इंदौर पहुंचा था। इंदौर में वह दिनांक 24 से 29 मार्च तक क्वारांटाईन रहा। वहां से वह अपने मित्र की बाईक लेकर भोपाल पहुंचा। स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर वह दिनांक 30 मार्च को सुबह 6.30 बजे जयप्रकाश चिकित्सालय पहुंचा। संबंधित के सेम्पल लेकर जांच की गई जो कि पाज़िटिव है। उक्त युवक के सभी कान्टेक्ट हिस्ट्री की जानकारी लेकर कार्यवाही की जा रही है।

  •  व्हाटसअप हेल्प लाइन (कोविड-19) पर कुल 412 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से सभी का संतोषजनक निराकरण किया गया है। ऐसे लोग जिन्हें कोरोना संबंधी लक्षण प्रतीत हो रहे थे ऐसे कुल 237 व्यक्तियों को स्वास्थ्य परीक्षण चिकित्सकों द्वारा किया जाकर संतोषजनक निराकरण किया गया है।

  •  किसी स्थान को सेनेटाइज करने संबंधी 391 शिकायतों में से 358 का निराकरण किया गया है।

  •  104/181 एवं जिला स्तरीय व्हाटसअप नम्बर 9301089967 एवं राज्य स्तरीय व्हाटसअप नम्बर 8989011180 के माध्यम से सभी प्राप्त शिकायतों का निराकरण किया जा रहा है। 


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा