जमात में आये 65 व्यक्तियों के नमूने जांच के लिए भेजे गए

पूजा जयेश 
भोपाल।कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े के निर्देश पर जिले में बाहर से आए हुए लोगों की जांच लगातार जारी है।
    सूचना मिलने के बाद भोपाल की मस्जिदों में  रुकी कई जमातों की जानकारी प्राप्त कर जांच जारी है।उपर अब तक पता लगा है कि विदेशों से जमात में  57 लोग आए हुए हैं जो पांच अलग-अलग मस्जिदों में रुके हुए थे। इन सभी की जांच की जा रही है यह लोग 20 दिनों से मस्जिदों में और इन सभी का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया।
    इन श्रद्धालुओ में से  65  के सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजे गए है। इसके साथ ही  जो देश के दूसरे राज्यों से आए  जमाती जो अलग अलग जगहों पर रूके हुए है ,की भी जांच  पुलिस और नगर निगम की टीम  कर रही है।यह सभी लोग 12 फरवरी से 28 फरवरी की अवधि के बीच में आए हैं सुरक्षा की दृष्टि से  विदेश से आई जमातों के  55  और 10 उनके साथ मस्जिद में रहने वाले लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं।
     इन सभी का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा चुका है सभी लोग स्वस्थ हैं और साथ ही कोरोना  के लक्षण नहीं पाए गए हैं सुरक्षा की दृष्टि से इनमें से कुछ लोगों को हज हाउस में कोरेण्टाइन किया जा रहा है। शेष लोग मस्जिदों में ही कोरेण्टाइन है और 20 दिनो से मस्जिदों में ही रह रहे है।केवल उन जगहों से ही कोरेण्टाइन किया गया है जहां जगह कम है।
    निजामुद्दीन मरकाज में गए भोपाल के 36 लोगो को चिन्हित कर लिया गया है । इनकी जानकारी के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा