इंदौर-वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ डॉक्टरों की टीम मिलकर करेगी काम
पूजा गिरी
इंदौर। वर्तमान में कोरोना वायरस की बीमारी के प्रकोप के कारण इंदौर जिले में पॉजिटिव केसेस की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए डॉक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ लगाई रही है। कलेक्टर श्री मनीष सिंह के आदेशानुसार टीम के सदस्य प्रतिदिन स्क्रीनिंग किए गए केसज़ की रिपोर्ट अपने जोनल अधिकारी को देंगे। जोनल अधिकारी अपने क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ संपर्क में रहकर सूचना मिलने पर तत्काल टीम के साथ संबंधित क्षेत्र में टीम भेजकर सूचित करेंगे। इस प्रकार बनाई गई टीम को समस्त आवश्यक सामग्री सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त होगी। टीम यह सामग्री अपने सम्मुख दिलाकर कार्यक्षेत्र में भेजेगी तथा इस रिपोर्ट को कंपाइल करके प्रतिदिन सीएस कार्यालय में डॉक्टर अनिल डोंगरे को प्रस्तुतकरेगी। साथ ही क्षेत्र की टीम के आशा एवं एएनएम को भी आदेशित करेगी।
वरिष्ठ अधिकारियों श्री पवन जैन, श्री बी बी एस तोमर, श्री दिनेश जैन, श्री पवन जैन को उक्त बातें कार्य के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनके साथ एसडीएम, कार्यपालक दंडाधिकारी, जोनल समन्वयक, रैपिड रिस्पांस टीम, पैरामेडिकल स्टाफ, कांटेक्ट सर्वे टीम अन्य सदस्य रहेंगे।
इसके अतिरिक्त विशेष संवेदनशील क्षेत्रों के लिए अपर कलेक्टर श्री दिनेश, जैन श्री कैलाश वानखेड़े, श्री पवन जैन को प्रभारी नियुक्त किया गया है। इनके द्वारा सौंपी गए कार्य क्षेत्र में कार्यवाही हेतु संबंधित एसडीएम , स्वास्थ्य विभाग का अमला, पुलिस अधिकारी, नगर निगम आपसी समन्वय स्थापित कर कार्यवाही करेंगे। यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि, सभी कर्मचारी अधिकारियों को पीपीई किट अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाए। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर आसपास के क्षेत्र के रहवासियों को क्वॉरेंटाइन में भेजा जा रहा है। आसपास के क्षेत्रों में कांटेक्ट सर्वे कराया जा रहा है तथा आवश्यक दवाइयां संबंधित व्यक्तियों को उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसके अतिरिक्त क्वॉरेंटाइन में रखे गए व्यक्तियों का सैंपल आवश्यकतानुसार लेकर स्क्रीनिंग की जा रही है।
कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने बताया कि रैपिड रिस्पांस सेंपल टीम के समन्वय का कार्य अपर कलेक्टर श्री अजय देव शर्मा द्वारा तथा क्वॉरेंटाइन स्थल पर आवंटन एवं अधिग्रहण से संबंधित कार्य इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक क्षेत्रीय द्वारा किया जा रहा है।