इंदौर-कोरोना प्रभावित कंटेनमेंट एरिया के सर्विलेंस हेतु छह दल गठित
पूजा गिरी
इंदौर ।मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य अधिनियम-1949 के अंतर्गत कोरोना को महामारी अधिसूचित किया गया है। इसकी रोकथाम हेतु कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने भारत सरकार द्वारा जारी कंटेनमेंट प्लान के तहत इंदौर जिले में पाए गए 6 कोरोना पॉजिटिव क्षेत्रों को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया है। इन कंटेनमेंट एरिया के सर्विलेंस हेतु कंटेनमेंट दल गठित किया गया है। रानीपुरा, हाथीपाला, स्नेह नगर, खातीवाला टैंक क्षेत्र के लिए अपर कलेक्टर श्री पवन जैन इंसिडेंट कमांडर नियुक्त किए गए हैं। इसी प्रकार चंदननगर, गुमास्ता नगर,टाटपट्टी बाखल के लिए अपर कलेक्टर श्री दिनेश जैन, खजराना, मुसाखेड़ी, मनीषबाग, कोयला बाखल के लिए अपर कलेक्टर श्री कैलाश वानखेड़े, निपानिया के लिए अपर कलेक्टर श्री दिनेश जैन तथा लिंबोदी के लिए अपर कलेक्टर श्री पवन जैन इंसिडेंट कमांडर के रूप में नियुक्त किए गए हैं।
जिला कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने बताया कि कंटेनमेंट एरिया के अंतर्गत आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। इस एरिया के समस्त निवासियों को होम क्वॉरेंटाइन में रहना होगा। तथा कंटेनमेंट एरिया हेतु सीएमएचओ द्वारा विशेष आरआरटी (रैपिड रिस्पोंस टीम), जिसके अंतर्गत फिजीशियन, एपिडेमियोलॉजिस्ट, पैथोलॉजिस्ट, माइक्रोबायोलॉजिस्ट एवं डॉक्यूमेंटेशन स्टाफ रखा जाएगा। मेडिकल मोबाइल यूनिट के अंतर्गत एक मेडिकल ऑफिसर, एक पैरामेडिकल स्टाफ तथा लैब टेक्नीशियन व डॉक्युमेंटेशन स्टाफ रहेगा। उक्त क्षेत्र के एग्जिट प्वाइंट पर स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा सतत स्क्रीनिंग की जाएगी। ऐसे व्यक्ति जिन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया गया है, उनका प्रतिदिन फॉलोअप लिया जा रहा है। यह तब तक चलेगा जब तक की सस्पेक्टेड केस का रिजल्ट निगेटिव न आ जाए। इन क्षेत्रों में नगर निगम के जोनल अधिकारी द्वारा नियमित रूप से सैनिटाइजेशन का कार्य कर रहे हैं।