इंदौर-जिला प्रशासन द्वारा भवन, मैरिज गार्डेन, धर्मशाला आदि किये गये अधिग्रहीत
पूजा गिरी
इंदौर ।वर्तमान में पूरे देश में कोविड-19, कोरोना वायरस का प्रकोप व्याप्त है। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वास्थ्य एवं जीवन की सुरक्षा के लिए उत्पन्न खतरे के परिपेक्ष्य में मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट-1949 के प्रावधानों के अनुसार जनसामान्य के स्वास्थ्य तथा लोग शांति को बनाए रखने के लिए सोशल डिस्टैंसिंग जरूरी है। इस कार्य हेतु जिले के भवन, मैरिज गार्डेन, धर्मशाला आदि तत्काल प्रभाव से अधिग्रहीत किए गए हैं। कलेक्टर ने बताया है कि अधिग्रहण अवधि में ये भवन पुलिस प्रशासन के आधिपत्य में रहेंगे तथा इन पर पुलिस प्रशासन विभाग का नियंत्रण रहेगा।
इंदौर जिले में लगभग 80 ऐसे भवन अधिग्रहित किए गए हैं। इनमें से कुछ होटल गुलमोहर, राजवाडा पैलेस, कृष्णा होटल, होटल अमृत रीजेंसी, गिरधारी होटल, होटल बंजारी, कुमावत धर्मशाला, साईं मंडपम, चौक्से धर्मशाला, मथुरा महल गार्डन, चोपड़ा वाटिका, गंगा धर्मशाला आदि हैं।