ग्वालियर-वॉट्सएप कॉलिंग के माध्यम से भी दी जा रही हैं स्वास्थ्य सेवायें
जप कुमार
ग्वालियर।कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये ग्वालियर जिले में नई पहल भी की गई है। स्मार्ट सिटी के कंट्रोल कमाण्ड सेंटर में वॉट्सएप कॉलिंग के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य सेवायें देने का कार्य किया जा रहा है। कंट्रोल कमाण्ड सेंटर में 24X7 हैल्पलाइन व क्विक रिस्पोंस टीम तैनात की गई है। इसके साथ ही चिकित्सकों द्वारा वीडियो कॉलिंग के माध्यम से नागरिकों को चिकित्सीय परामर्श दिया जा रहा है। यह व्यवस्था कोरोना से उत्पन्न भय, स्ट्रैस तथा घबराहट को कम करने में बेहद कारगर साबित हुई है।
अब तक 372 नागरिकों ने वीडियो कॉलिंग सुविधा के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श प्राप्त किया है। चिकित्सीय परामर्श के साथ-साथ अगर चिकित्सक को लगता है तो क्विक रिस्पोंस टीम जाकर संबंधित से संपर्क कर उसका विस्तृत परीक्षण एवं उपचार का कार्य भी कर रही है। कोई भी नागरिक मोबाइल नम्बर 7089003193 पर वॉट्सएप कॉलिंग कर अपनी समस्या चिकित्सक को बता सकता है, उसकी समस्या का चिकित्सक त्वरित निराकरण करेंगे।
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र सिंह ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से न घबराएं। इसके साथ ही लॉकडाउन का पालन करें और घर पर ही रहें। कोई चिकित्सीय समस्या होने पर वॉट्सएप के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श प्राप्त करें। अनावश्यक रूप से किसी अस्पताल जाने से बचें। जिले में चिकित्सकों की टीम 24 घंटे उपलब्ध है। इसके साथ ही आवश्यक सेवायें भी चालू हैं। किसी भी प्रकार से घबराने की आवश्यकता नहीं है। अपने घर रहें और सुरक्षित रहें।