ग्वालियर-भोजन एवं खाद्य सामग्री का वितरण
जप कुमार
ग्वालियर।कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सम्पूर्ण देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया है। लॉकडाउन के दौरान लोगों को भोजन आदि की दिक्कत न हो, इसके लिये जिले में खाने के पैकेट एवं कच्ची खाद्य सामग्री के पैकेट तैयार कर वितरण की व्यवस्था की गई है। केन्द्रीय फूड मैनेजमेंट सिस्टम के अंतर्गत तीन हैल्पलाइन नम्बर 9425115201, 8982869828 तथा 9907705166 जनता से साझा किए गए हैं। इसके अंतर्गत शहर के विभिन्न संगठनों द्वारा दी गई सहायता को भी एकीकृत रूप से समन्वित कर संचालित किया जा रहा है। शहर में 28 मार्च से अब तक 89 हजार खाने के पैकेट जरूरतमंदों को वितरित किए गए हैं। इसके साथ ही 3500 कच्ची खाद्य सामग्री के पैकेट भी तैयार कर जरूरतमंदों को वितरित किए गए हैं। पिछले दो दिनों से 30 हजार पैकेट प्रतिदिन शहर में जरूरतमंदों को वितरित किए जा रहे हैं। ग्वालियर में खाद्य सामग्री एवं खाने के पैकेट शतप्रतिशत जन सहयोग से वितरित किए जा रहे हैं।
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि शहर में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, गणमान्य नागरिकों, धार्मिक संस्थाओं, विभिन्न क्लबों आदि के माध्यम से खाद्य सामग्री एवं खाने के पैकेटों का वितरण करने में भरपूर सहयोग किया जा रहा है। जिले में जन प्रतिनिधियों के माध्यम से भी खाद्य सामग्री, भोजन पैकेट एवं अन्य प्रकार के सहयोग की सकारात्मक पहल की जा रही है। सभी के सहयोग से जरूरतमंदों को सहयोग किया जा रहा है।