ग्वालियर-बाहर से आए यात्रियों को भोजन पानी के साथ-साथ नए जूते-चप्पल भी पहनाए
जप कुमार
ग्वालियर।ग्वालियर में दिल्ली एवं आगरा की ओर से पैदल ही चलकर अपने गाँवों और शहरों की ओर जाने वाले लोगों को ग्वालियर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम के सहयोग से विभिन्न कैम्पों में ठहराने की व्यवस्था की गई। सभी लोगों को ठहरने के साथ-साथ भोजन, पानी, चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के साथ जनसहयोग से जिनके पास जूते-चप्पल नहीं थे उन्हें नए जूते-चप्पल भी दिए गए। कई लोगों के पैदल चलने के कारण जूते चप्पल टूट गए और वे नंगे पैर ही चल रहे थे, जिस कारण उनके पैरों में भी दिक्कत हो रही थी। ग्वालियर में जन सहयोग से ऐसे लोगों की मदद कर नए जूते-चप्पल दिए गए। इसके साथ ही लोगों के साथ जो बच्चे थे उन्हें बिस्किट, टॉफी आदि भी प्रदान किए गए। सभी लोगों के लिये पीने के पानी के साथ नहाने, धोने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई।
कलेक्टर, एसपी पहुँचे कैम्प और देखी व्यवस्था
बाहर से आए लोगों को ठहरने और भोजन आदि की व्यवस्था के लिये बनाए गए अस्थाई कैम्प की व्यवस्था को देखने के लिये कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन सहित नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन पहुँचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि बाहर से आए लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होना चाहिए।