ग्वालियर-अब घर बैठे करें बिजली बिल का ऑनलाईन भुगतान

जप कुमार 
ग्वालियर।मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने अपने कार्यक्षेत्र के भोपाल, नर्मदापुरम्, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के 16 जिलों के समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे घर बैठे ऑनलाईन बिल भुगतान सेवाओं का लाभ लें और अपने बिल का भुगतान नियत समय पर करें। गौरतलब है कि नोवेल कोरोना वायरस (COVID-19) से जनित बीमारी के संक्रमण से बचाव के लिये कंपनी द्वारा अपने समस्त बिल भुगतान केंद्र लॉक डाउन अवधि के दौरान बंद कर दिए गए हैं। उपभोक्ताओं से कहा गया है कि लॉक डाउन अवधि के दौरान विद्युत अपने बिजली बिल के भुगतान के लिए घर से निकलने की आवश्यकता नहीं है। वे अपने बिजली बिल का भुगतान घर बैठे ऑनलाईन के माध्यम से आसानी से कर सकते हैं।


ऑनलाइन भुगतान कर पायें छूट

   मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कहा है कि निम्नदाब उपभोक्ता ऑनलाईन बिजली बिल का भुगतान कर अधिकतम 20 रूपये तक बिल में छूट प्राप्त कर सकते हैं। इसी प्रकार, उच्चदाब उपभोक्ता ऑनलाईन बिजली बिल का भुगतान कर अधिकतम एक हजार रूपये की छूट प्राप्त कर सकते हैं। यदि कोई उपभोक्ता ऑनलाईन बिजली बिल का भुगतान करता है, तो उसके द्वारा कुल जमा किए गए बिल पर आधा प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी। यह छूट अधिकतम 20 रूपये तक होगी और न्यूनतम 5 रूपये होगी। इसी प्रकार, उच्चदाब उपभोक्ता यदि ऑनलाईन बिजली बिल का भुगतान करते हैं, तो उनके द्वारा कुल जमा किए गए बिजली बिल पर आधा प्रतिशत छूट प्रदान की जाएगी। यह छूट अधिकतम एक हजार तक हो सकती है।
   निम्न दाब उपभोक्ताओं को ऑनलाइन बिजली बिलों के भुगतान की सुविधा एम.पी.ऑनलाईन, कॉमन सर्विस सेन्टर, कंपनी पोर्टल (नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, यूपीआई, ईसीएस, ईबीपीएस, बीबीपीएस, कैश कार्ड एवं वॉलेट आदि) पेटीएम एप एवं उपाय मोबाइल एप एवं कम्पनी की वेबसाइट portal.mpcz.in के माध्यम से उपलब्ध है। उपभोक्ता अपने क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, कैश कार्ड या 50 से अधिक बैंकों की इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से बिजली बिलों का भुगतान कर सकते हैं।


ऑनलाइन भुगतान क विकल्प

   एम.पी. ऑनलाइन, कॉमन सर्विस सेंटर कंपनी पोर्टल (नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, यूपीआई, ईसीएस, ईबीपीएस, बीबीपीएस, कैश कार्ड एवं वॉलेट आदि) और पेटीएम एप एवं बेवसाइट के लिये उपाय मोबाइल एप, गूगल पे, अमेजॉन पे, एचडीएफसी पे एप उपलब्ध हैं।


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा