आवश्यक वस्तुओं की ई-कामर्स से आपूर्ति के निर्देश
जप कुमार
रीवा।प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन श्री मनु श्रीवास्तव ने प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों को कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए लगाये गये प्रतिबंधों की अवधि में ई-कामर्स के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि लॉकडाउन के संबंध में जारी प्रतिबंधों में उचित मूल्य दुकानों, खाद्य सामग्री, फल, सब्जी, दूध तथा दूध से बने पदार्थों, मांस, मछली, पशु आहार को छूट दी गई है। इनकी आपूर्ति ई-कामर्स के माध्यम से करने पर आम जनता को घर से बाहर निकले बिना आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हो सकती है। इससे कोरोना वायरस का संक्रमण रोका जा सकता है। यदि कोई ई-कामर्स कंपनी प्रतिबंध से मुक्त रखी गई अति आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करता है तो उसे सामाजिक दूरी बनाये रखते हुए तथा कोराना वायरस का संक्रमण रोकने के सुरक्षात्मक उपायों के साथ आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की अनुमति दें। ई-कामर्स से केवल अति आवश्यक वस्तुओं की ही आपूर्ति होगी। अन्य कोई भी सामग्री का व्यापार प्रतिबंधित रहेगा। कलेक्टर ई-कामर्स कंपनियों के स्टाफ तथा सर्विस वाहनों के लिए अनुमति पत्र जारी करें जिससे आम जनता को ई-कामर्स के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति का लाभ मिल सके।