विधायक श्री गोयल ने वार्ड-25 कृष्णपुरी में सीसी रोड एवं वार्ड-30 सरस्वती नगर  में  पार्क जीर्णोद्धार कार्य का भूमिपूजन किया 

जप कुमार


ग्वालियर। विधायक मुन्नालाल गोयल ने बुधवार को वार्ड-25 के अंतर्गत कृष्णपुरी में 5 लाख की लागत से बनने जा रही सी.सी रोड के लिये एवं वार्ड-30 के अंतर्गत 3 लाख की लागत से सरस्वती नगर पार्क के जीणोद्धार के लिये प्रारंभ किए जा रहे विकास कार्यों का भूमिपूजन किया । इस मौके पर क्षेत्रीय जनता द्वारा विधायक का भव्य स्वागत किया गया । 
भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री गोयल ने कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार बनने के बाद विकास कार्यों में गति आई है। मेरा उद्देश्य जन अपेक्षाओं के अनुरूप विकास कार्यों को अन्जाम देना है । उन्होंने कहा कि विधायक फण्ड सीमित है, लेकिन विधानसभा क्षेत्र बहुत बड़ा है लेकिन फिर भी हमारी सरकार विकास कार्यों को गति देने के लिए प्रयासरत है। अभी भी क्षेत्र में सड़क, पानी, बिजली, सीवर की काफी समस्यायें है। लेकिन मेरा प्रयास है कि एक-एक करके सभी विकास कार्य पूर्ण किए जायेंगे। 
इस मौके पर पूर्व पार्षद नरेन्द्र सिंह, सत्यभान चैहान, धर्मेन्द्र शर्मा, पंकज यादव, गिर्राज पठसारिया, बैजनाथ घुरैया, राजकुमार दुबे, अनिल कौशिक, सहित सैंकड़ों क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थे। 


 


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा