सिल्क महोत्सव का आयोजन 16 मार्च से दुकान का आवंटन 01 मार्च तक
जप कुमार
ग्वालियर। सिल्क महात्सव का आयोजन 16 मार्च से 30 अप्रैल 2020 तक संभागीय ग्रामीण हाट बाजार फूलबाग बारादरी ग्वालियर में किया गया है। शिल्प महोत्सव में भाग लेने के इच्छुक स्वरोजगारी व्यापारी 01 मार्च 2020 तक दुकानें आवंटित करा सकते हैं।
सिल्क महोत्सव में दुकानदार को पक्की दुकान के लिए कुल 9300 रूपए की राशि जमा करनी होगी। जिसमें 200 रूपए प्रतिदिन के मान से 45 दिन का दुकान किराया और 300 रूपए विद्युत व्यय की राशि शामिल होगी। इसी प्रकार कच्ची दुकान 100 वर्गफुट के लिए दुकानदार को कुल 4800 रूपए की राशि जमा करनी होगी। जिसमें 100 रूपए प्रतिदिन के हिसाब से 45 दिन का किराया और 300 रूपए विद्युत शुल्क शामिल है।
उपरोक्त विद्युत व्यय में दुकानदार एक ट्यूबलाईट/एलईडी एवं एक पंखा उपयोग कर सकेंगे। अतिरिक्त विद्युत उपयोग करने पर दुकानदार से अलग से चार्ज लिया जायेगा। कच्ची दुकान लेने वाले दुकानदारों को स्वयं के व्यय पर दुकान तैयार करनी होगी। दुकानदारों को पार्किंग हेतु आरक्षित स्थल पर ही पार्किंग कराया जाना आवश्यक होगा, अन्य स्थलों पर पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी। दुकानदार दुकान के किराए की राशि का भुगतान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ग्वालियर के नाम से नगद, चैक या डीडी के माध्यम से करना होगा। दुकानों का आवंटन पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर किया जायेगा।
इच्छुक व्यापारी 01 मार्च 2020 तक कार्यालयीन समय में हाट बाजार स्थित कार्यालय में निर्धारित शुल्क का 50 प्रतिशत एडवांस के रूप में जमा कर आवंटन प्राप्त कर सकेंगे। शेष 25 प्रतिशत राशि 16 मार्च एवं शेष सम्पूर्ण राशि का भुगतान 01 अप्रैल तक करना होगा।