श्रमिक स्व. रामस्वरूप के परिवार को दु:ख की घड़ी से उबारने में श्रम विभाग की योजना बनी सहारा 

जप कुमार


ग्वालियर। श्रमिक स्व. रामस्वरूप जाटव के परिवार के दुख की घड़ी में सहारा बनी अपंजीकृत निर्माण श्रमिकों के लिये संचालित अंत्येष्टि एवं अनुगृह सहायता योजना । डबरा के अयोध्या कॉलोनी निवासी स्व. रामस्वरूप जाटव के आश्रित परिवार को श्रम विभाग की अंत्येष्टि एवं अनुगृह योजना के तहत मिली 4 लाख की आर्थिक सहायता परिवार के लिए दु:ख की घड़ी में सहारा बनी है। 
 डबरा नगर पालिका क्षेत्र में स्व. रामस्वरूप जाटव की 3 जुलाई 2019 को छत निर्माण कार्य के दौरान गिरने के कारण मृत्यु हो गई थी। स्व. रामस्वरूप की पत्नी की मृत्यु पहले हो गई थी। रामस्वरूप की मृत्यु हो जाने से उसके दो छोटे पुत्रों के सिर से जहां माता-पिता का साया उठ गया वहीं परिवार के भरण-पोषण की भी समस्या आ खड़ी हुई। इस संबंध में रामस्वरूप के बेटों ने कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी को आर्थिक सहायता प्रदाय करने हेतु आवेदन दिया। 
कलेक्टर श्री चौधरी ने प्रकरण की गंभीरता को समझते हुए श्रम विभाग के सहायक श्रम आयुक्त श्री एच सी मिश्रा को मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के माध्यम से संचालित योजनाओं के तहत लाभ दिलाने के निर्देश दिए। श्रम विभाग के अधिकारियों ने नगर पालिका डबरा के माध्यम से मृतक रामस्वरूप जाटव के घर पहुँचकर परिजनों से चर्चा की और घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस प्रकार कर्मकार मण्डल की अपंजीकृत निर्माण श्रमिक की निर्माण स्थल पर कार्य के दौरान दुर्घटना में मृत्यु हो जाने की दशा में अंत्येष्टि एवं अनुग्रह सहायता योजना के तहत प्रकरण स्वीकृत कर स्व. रामस्वरूप के परिवार को 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदाय की गई। 
राशि मिलने पर रामस्वरूप के परिजनों ने बताया कि  अब इस राशि से उनके परिवार का बेहतर ढंग से भरण-पोषण हो सकेगा। रामस्वरूप के दोनों पुत्रों का कहना है कि आर्थिक सहायता मिलने से परिवार के संचालन में अब कोई परेशानी नहीं आयेगी। राज्य सरकार ने इस प्रकार की योजना चलाकर हम जैसे गरीब मजदूरों पर बड़ी मेहरबानी की है, जिसके लिये सरकार धन्यवाद की पात्र है। 


 


Popular posts from this blog

नेताओ की ऐसी की तैसी बोल कर, 2 जूते मारने की दी धमकी,आडियो वायरल, थाना प्रभारी लाइन अटैच,पिता को परेशान कर रहा था फरियादी:थाना प्रभारी

फर्जी वेब साईट ने किया राष्ट्रीय सिंचाई और जल संसाधन बोर्ड के तहत प्रशासन अधिकारी, सींचपाल और सींचपाल पर्यवेक्षक के पदों के लिए भर्ती करने का दावा

“ मोदी ” और “लाड़ली बहना” से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत ,कांग्रेस ने हार स्वीकारी