शहर के नागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा, गंदे एवं पीले पानी की शिकायत हो तो वॉट्सएप करें 8815878098 नंबर पर 

जप कुमार


ग्वालियर। शहर के आम नागरिकों को शुद्ध पेयजल मिले, इसके लिए निगम दृढ़ संकल्पित है। पीले एवं गंदे पानी की सप्लाई न हो, इसके लिए हर संभव प्रयास और सुधार के कार्य निगम समय रहते तेजी के साथ कर रहा है। नगर निगम प्रशासक श्री एम बी ओझा ने शहर के मोतीझील एवं तिघरा प्लांट का निरीक्षण करने के उपरांत निर्देशित किया है कि कहीं भी गंदे एवं पीले पानी की सप्लाई की शिकायत नहीं आना चाहिए। शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए निगम की ओर से मोबाइल नम्बर 8815878098 सार्वजनिक किया गया है। इस नम्बर पर कोई भी नागरिक गंदे एवं पीले पानी की शिकायत हो तो अपनी शिकायत भेज सकता है। नागरिकों की शिकायत प्राप्त होने पर निगम द्वारा तत्परता से कार्रवाई कर समस्या का निदान किया जायेगा। 
 नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन ने भी पीएचई विभाग के सभी इंजीनियरों को पेयजल वितरण व्यवस्था पर सतत निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि सभी पानी की टंकियों एवं फिल्टर प्लांटों की सफाई एवं मेंटेनेंस का कार्य समय रहते पूर्ण किया जाए। इसके साथ ही पेयजल सप्लाई के समय क्षेत्र के उपयंत्री भी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर पेयजल वितरण व्यवस्था का अवलोकन करें। किसी भी स्थान से गंदे एवं पीले पानी की शिकायत मिलती है तो तत्परता से सुधार का कार्य करें। 
 अधीक्षण यंत्री श्री आरएलएस मौर्य एवं कार्यपालन यंत्री श्री व्ही के छारी द्वारा भी पेयजल वितरण व्यवस्था को और बेहतर करने के संबंध में मैदानी अमले को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। अधीक्षण यंत्री श्री आर एल एस मौर्य ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि शहर के कई क्षेत्रों में पानी की लाईनें पुरानी और क्षतिग्रस्त होने के कारण भी गंदा पानी आने की शिकायत मिलती है। इसके साथ ही कई स्थानों पर पानी की लाईनें नालियों से होकर गुजर रही हैं जिसके कारण पानी दूषित होने की शिकायत होती है। नागरिक पेयजल सप्लाई के समय कुछ देर पानी बह जाने के पश्चात ही पानी का संग्रहण करें और उपयोग करें। इसके साथ ही नागरिक गंदे पानी एवं पीले पानी की शिकायत हो तो निगम द्वारा जारी वॉट्सएप नम्बर पर शिकायत करें उनकी शिकायतों का निराकरण विभाग के अधिकारी तत्परता से करेंगे। 


 


Popular posts from this blog

नेताओ की ऐसी की तैसी बोल कर, 2 जूते मारने की दी धमकी,आडियो वायरल, थाना प्रभारी लाइन अटैच,पिता को परेशान कर रहा था फरियादी:थाना प्रभारी

फर्जी वेब साईट ने किया राष्ट्रीय सिंचाई और जल संसाधन बोर्ड के तहत प्रशासन अधिकारी, सींचपाल और सींचपाल पर्यवेक्षक के पदों के लिए भर्ती करने का दावा

“ मोदी ” और “लाड़ली बहना” से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत ,कांग्रेस ने हार स्वीकारी