पशुपालन मंत्री श्री यादव ग्वालियर अंचल के दो दिवसीय प्रवास पर 

जप कुमार


ग्वालियर।पशुपालन, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास मंत्री श्री लाखन सिंह यादव दो दिवसीय प्रवास के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। 
 निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्री लाखन सिंह यादव 28 फरवरी को प्रात: 9 बजे कार द्वारा ग्वालियर से ग्राम चमरगवां विकासखण्ड कोलारस जिला मुरैना के लिए रवाना होंगे। जहां आप ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह के साथ आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रात: 11.45 बजे ग्राम चमरगवां में नवीन 33/11 केव्ही विद्युत उपकेन्द्र एवं नवीन 33/11 केव्ही सुजानगड़ी उपकेन्द्र ब्लॉक पहाडगढ़ का लोकार्पण करेंगे। दोपहर 12.45 बजे ग्राम चमरगवां से कार द्वारा कैलारस के लिए रवाना होंगे। दोपहर 2.15 बजे कैलारस से जौरा के लिए प्रस्थान करेंगे। जहां आप दोपहर 2.45 बजे विधायकगणों, जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं से ऊर्जा मंत्री के साथ भेंट करेंगे। अपरान्ह 3.45 बजे जौरा से ग्वालियर के लिये रवाना होंगे। जहां आप स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। 
पशुपालन मंत्री श्री यादव 29 फरवरी को प्रात: 11.30 बजे ग्वालियर से कार द्वारा ग्राम निरावली हेतु प्रस्थान कर ग्राम निरावली में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। अपरान्ह 2.20 बजे ग्राम निरावली से ग्वालियर के लिए कार द्वारा प्रस्थान करेंगे। 
क्रमांक/223/20  


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा