मुख्यमंत्री राऊ विधानसभा क्षेत्र में देंगे आठ सौ करोड़ रूपये से अधिक की सौंगातें,2 हजार 379 किसानों को साढ़े 17 करोड़ रूपये की,ऋण माफी के प्रमाण-पत्र वितरित करेंगे
पूजा गिरी
इंदौर।मुख्यमंत्री कमलनाथ 28 फरवरी को राऊ विधानसभा क्षेत्र में आठ सौ करोड़ रूपये से अधिक लागत के विकास कार्यों की सौंगातें देंगे। रंगवासा के गुरूकुल परिसर में आयोजित समारोह में वे दो हजार 379 किसानों को साढ़े 17 करोड़ रूपये से अधिक के ऋण माफी के प्रमाण-पत्र भी वितरित करेंगे। इसके साथ ही वे विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं और कार्यक्रमों के तहत पात्र हितग्राहियों को लाखों रूपये की सहायता राशि भी वितरित करेंगे।
उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी ने बताया कि राऊ को आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस विधानसभा क्षेत्र में दलगत भावनाओं से उठकर विकास कार्य करवाये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 28 फरवरी को राऊ विधानसभा क्षेत्र के रंगवासा में शाम 4 बजे विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ राऊ विधानसभा क्षेत्र में आठ सौ करोड़ रूपये से अधिक लागत के विकास कार्यों की सौंगातें देंगे। इसके लिये वे विकास कार्यों का भूमिपूजन/शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। उन्होंने बताया कि राऊ विधानसभा क्षेत्र में मुख्य रूप से लगभग साढ़े सात सौ करोड़ रूपये लागत की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत रंगवासा फेस टू, रंगवासा फेस-03, तृतीय चरण अन्तर्गत वेरियस साइड में आवासीय इकाईयों का निर्माण, राजीव आवास योजना अन्तर्गत ग्राम लिम्बोदी में कमजोरी आय वर्ग हेतु आवासीय परिसर निर्माण, 20 करोड़ रूपये की लागत के अस्थिबाधितार्थ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राऊ, दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय राऊ, राजकीय प्रौढ़ मुकबधिर गृह प्रशिक्षण संस्थान राऊ, पौने आठ करोड़ रूपये की लागत के शासकीय महाविद्यालय राऊ के भवन निर्माण, लगभग 40 करोड़ रूपये लागत के ग्राम रंगवासा में नवीन बहुउत्पाद औद्योगिक क्षेत्र सह जेम्स एण्ड ज्वैलरी एवं आईटी पार्क कन्फेक्सनरी क्लस्टर का निर्माण, लगभग साढ़े 11 करोड़ रूपये लागत के नायता मुण्डला के बस टर्मिनल, एक करोड़ 38 लाख रूपये लागत के कस्तूरबा गाँधी बालिका छात्रावास भवन उन्नयन कार्य, 78 लाख रूपये लागत से 16 स्थानों पर आँगनवाड़ी भवन निर्माण, साढ़े 12 लाख रूपये लागत से विभिन्न स्थानों पर सामुदायिक भवन, सीसी रोड और यात्री प्रतिक्षालय निर्माण आदि के कार्य शामिल हैं।
कार्यक्रम में 2379 किसानों को मिलेगा साढ़े 17 करोड़ रूपये ऋण माफी का लाभ
रंगवासा में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जय किसान फसल ऋण माफी योजना के दूसरे चरण में इंदौर तहसील क्षेत्र के 2379 किसानों को साढ़े 17 करोड़ रूपये की ऋण माफी के प्रमाण पत्र वितरित करेंगे।
दूसरे चरण में इंदौर जिले के कुल 10 हजार 647 कृषकों की 77 करोड़ 74 लाख रूपये की ऋण राशि माफ किया जा रहा है। दूसरे चरण में सांवेर तहसील में 2455 कृषकों की 18 करोड़ 07 लाख रूपये की ऋण राशि माफ की गई है। देपालपुर क्षेत्र में 4 हजार 777 कृषकों की 34 करोड़ 61 लाख का ऋण माफ किया गया है। योजना के प्रथम चरण में इंदौर जिले में 23 हजार 553 कृषकों का 122 करोड़ रूपये का ऋण माफ किया जा चुका है। प्रथम चरण में इंदौर तहसील में 3858 किसानों की 18 करोड़ 58 लाख रूपये का ऋण माफ किया जा चुका है।