मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना का लाभ लेकर सोनू को  आरओ वाटर प्लांट से मिला रोजगार

जप कुमार


ग्वालियर। मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना का लाभ लेकर सोनू बाथम के परिवार की आर्थिक स्थिति में जहां सुधार आया है, वहीं उसके परिवार की समाज में प्रतिष्ठा भी बढ़ी है और इस आरओ प्लांट से रोजगार भी मिला है। डबरा के ग्राम भैंसनारी निवासी सोनू बाथम पिता जगराम बाथम ने स्व-सहायता समूह से जुड़कर मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण स्वरोजगार योजना का लाभ लेकर एवं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा डबरा की मदद से 5 लाख रूपए की लागत का न्यू गल्लामंडी डबरा में आजीविका एक्वाफ्रेश आरओ वाटर प्लांट लगाया है। योजना के तहत एक लाख 50 हजार रूपए का अनुदान भी मिला। 
सोनू बाथम ने बताया कि आरओ प्लांट शुरू करने से पहले वे बेरोजगार था। उसके परिवार के पास किसी प्रकार की खेती भी नहीं थी। उसने अधिकारियों से संपर्क कर स्वरोजगार शुरू करने हेतु चर्चा की। अधिकारियों ने बताया कि वह मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना का लाभ लेकर आरओ प्लांट स्थापित कर सकता है। इस प्रकार योजना का लाभ लेकर 5 लाख रूपए का आरओ वाटर प्लांट स्थापित किया है। इस प्लांट से आय प्रतिमाह 12 हजार रूपए की आय हो गई है। सोनू ने बताया कि एक्वाफ्रेश आरओ प्लांट के नाम से लोग उसके पानी को खूब पसंद कर रहे हैं। लोगों के घरों तक पानी पहुँचाने के लिए उसके द्वारा किराए से एक लोडिंग ऑटो की भी व्यवस्था की है। इस व्यवसाय से वे दो लोगों को भी रोजगार दे रहे हैं। 
श्री बाथम ने बताया कि बोतलों में पानी भरते समय साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है। उनके प्लांट से डबरा के 100 घरों, दुकानों एवं बैंक कार्यालयों में पानी की सप्लाई कर रहे हैं। आज वे इस योजना के लाभ के कारण जहां आत्मनिर्भर बने हैं वहीं चार लोगों को भी रोजगार दे रहे हैं।


Popular posts from this blog

नेताओ की ऐसी की तैसी बोल कर, 2 जूते मारने की दी धमकी,आडियो वायरल, थाना प्रभारी लाइन अटैच,पिता को परेशान कर रहा था फरियादी:थाना प्रभारी

फर्जी वेब साईट ने किया राष्ट्रीय सिंचाई और जल संसाधन बोर्ड के तहत प्रशासन अधिकारी, सींचपाल और सींचपाल पर्यवेक्षक के पदों के लिए भर्ती करने का दावा

“ मोदी ” और “लाड़ली बहना” से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत ,कांग्रेस ने हार स्वीकारी