मासूम बालिका को टैक्टर ने कुचला
डॉ राजेश गुप्ता
मुरेना।जिले के अम्बाह में किला रोड पुरानी बस्ती मे मन्दिर से लोटती एक मासूम बालिका को टैक्टर ने कुचल दिया। जिससे बालिका की मौके पर ही मोत हो गयी।
किला रोड पुरानी बस्ती पर सुबह 11 बजे के करीब एक मासूम बच्ची गौरी पुत्री सोनू सखबार नि. भबनपुरा उम्र 8 साल को टेक्टर ने कुचल दिया । जानकारी के मुताबिक मासूम गौरी अपने मामा के यहा आई थी।ओर मामा की बच्ची के साथ मन्दिर गई थी मन्दिर से लोटते वक्त रास्ते मे एक स्वराज टैक्टर बिना नम्बर का जिसका चैसिस नम्बर wstd31419154399 तेज गति से दौडा चला आ रहा और पीछे से बच्ची को कुचल डाला। जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत होगई।घटना के बाद ड्राइवर टैक्टर छोड कर फरार हो गया। पुलिस को सूचना मिलते ही फोरन पहुच कर डेडबॉडी को अपने कब्जे मे लेकर अम्बाह अस्पताल पीएम के लिये भेज दिया। टैक्टर व चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।