कई नई उड़ानों की सौगात मिली इंदौर को

पूजा जयेश


इंदौर।इंदौर शहर को कई नई उड़ानों की सौगात मिली।इंडिगो ने नई घरेलू उड़ानें शुरू की। चंडीगढ़, पुणे, जयपुर, जोधपुर, वडोदरा,अहमदाबाद, लखनऊ, प्रयागराज व कोलकाता के लिए एक और उड़ान शुरू होगी।


       इंडिगो ने शहरवासियों के लिए सौगात के रूप में नई घरेलू उड़ानें शुरू की।जिसमे चण्डीगढ़,  पुणे, जयपुर, जोधपुर, वडोदरा,अहमदाबाद, लखनऊ, प्रयागराज व कोलकाता के लिए एक और उड़ान शुरू कर रहा है।इंडिगो के अनुसार, जोधपुर सप्ताह में 3 दिन व वडोदरा सप्ताह में 4 दिन बाकी शेष शहरों के लिए रोजाना संचालन रहेगा


सभी उड़ानों का दौर 29 मार्च से


उधर एक नई एयरलाइन का जबलपुर व पुणे के लिए संचालन भी मार्च के अंत तक शुरू होने की सभावना।


भोपाल को भी मिली 2 नई उड़ाने


भोपाल से इंडिगो की आगरा व प्रयागराज 29 मार्च से


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा