जिले में इस वर्ष कुल 112 मदिरा दुकानों की होगी नीलामी 

जप कुमार


ग्वालियर। राज्य शासन द्वारा देशी/विदेशी मदिरा की फुटकर बिक्री की दुकानों को वर्ष 2020-21 के लिए निष्पादित किए जाने हेतु शर्ते प्रकाशित की गई हैं। ग्वालियर जिले की वर्ष 2020-21 हेतु 74 देशी मदिरा एवं 38 विदेशी मदिरा दुकान कुल 112 मदिरा दुकानों के लिये दो समूह बनाए गए हैं। भौगोलिक निरंतरता के आधार पर शहरी एवं ग्रामीण मदिरा दुकानें सम्मलित की गई हैं। 
 सहायक आबकारी आयुक्त ग्वालियर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के लिए बनाए गए दो समूहों का गत वर्ष 2019-20 हेतु वार्षिक मूल्य 313 करोड़ रूपए था। जिसमें 25 प्रतिशत की वृद्धि कर 2020-21 के लिए आरक्षित मूल्य 352 करोड़ रूपए निर्धारित किया गया है। समूह क्र.-1 ग्वालियर पश्चिम में देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानों की कुल संख्या 59 है। इस समूह का आरक्षित मूल्य 197 करोड़ 58 लाख 52 हजार 321 रूपए निर्धारित है। 
द्वितीय समूह ग्वालियर पूर्व जिसमें देशी एवं विदेशी मदिरा की कुल दुकान 53 हैं, समूह का आरक्षित मूल्य 194 करोड़ 44 लाख 9 हजार 695 रूपए निर्धारित किया गया है। निर्धारित किए गए आरक्षित मूल्य धरोहर राशि एवं मदिरा की खपत आदि की जानकारी सहायक आबकारी आयुक्त ग्वालियर के कार्यालय से कार्यालयीन समय में अवकाश के दिनों को छोड़कर प्राप्त की जा सकती है। 


 


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा