जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले मास्टर माइंड बाबूलाल को उम्रकैद; 9 अन्य को जेल, चार महिलाएं भी शामिल

पूजा जयेश


भोपाल।डीबी मॉल के सामने ख़ाली पड़ी 200 करोड़ रूपए की ज़मीन के फ़र्ज़ी पट्टे बनाने के मामले में राजधानी की अदालत ने 10 लोगों को सजा सुनाई है। अदालत ने मामले के मास्टर माइंड बाबूलाल सुनहरे (62) निवासी मकान नंबर 10 रविदास कॉलोनी, भोपाल को उम्रकैद की सजा सुनाई है। वहीं केस के दूसरे मास्टर माइंड संजीव बिसारिया और उनके परिवार की चार महिलाओं को 10 साल की सजा सुनाई है।
भोपाल की अदालत के विशेष न्यायाधीश संजीव पांडे की अदालत ने बाबूलाल सुनहरे पर 4 लाख का जुर्माना और संजीव बिसारिया समेत अन्य 8 आरोपियों पर 3-3 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। आरोपियों के खिलाफ मप्र आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) केस दर्ज कर जांच की थी। पूरे मामले का मास्टर माइंड बाबूलाल सुनहरे है। वह कलेक्टोरेट में बाबू था। सबसे ज़्यादा ज़मीनों के फ़र्ज़ी पट्टे बाबू रहते हुए मुख्य आरोपी बाबूलाल ने ही बनाए थे।जांच में सामने आया था कि अन्य आरोपियों संजीव बिसारिया, माया बिसारिया, प्रीति बिसारिया, कल्पना विसारिया और अमिता बिसारिया, सावित्रीबाई और मोहम्मद अनवर खान ने अतिक्रमण के प्रकरण को तैयार कर पट्टे के कूटरचित दस्तावेज़ तैयार कराए थे। इस मामले में एमपी नगर थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। बाबूलाल पर आरोप था कि उसने कलेक्टर कार्यालय में चपरासी के पद पर रहते हुए ज़मीनों के फ़र्ज़ी पट्टे तैयार किए।इस मामले की मास्टरमाइंड बाबूलाल सुनहरे को आजीवन कारावास और 4 लाख जुर्माना की सजा दी । संजीव बिसारिया और माया बिसारिया, प्रीति बिसारिया, अल्पना बिसारिया, अमिता बिसारिया और शैलेंद्र कुमार जैन को 10-10 साल की कैद और 3-3 लाख रुपए जुर्माना। 
रूपश्री जैन और साबित्रीबाई को 7-7 साल की जेल और 2-2 लाख रुपए का जुर्माना। 
मोहम्मद अनवर खान को 5 साल की जेल और 1 लाख रु का जुर्माना की सजा दी गयी


 


Popular posts from this blog

नेताओ की ऐसी की तैसी बोल कर, 2 जूते मारने की दी धमकी,आडियो वायरल, थाना प्रभारी लाइन अटैच,पिता को परेशान कर रहा था फरियादी:थाना प्रभारी

फर्जी वेब साईट ने किया राष्ट्रीय सिंचाई और जल संसाधन बोर्ड के तहत प्रशासन अधिकारी, सींचपाल और सींचपाल पर्यवेक्षक के पदों के लिए भर्ती करने का दावा

“ मोदी ” और “लाड़ली बहना” से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत ,कांग्रेस ने हार स्वीकारी