ग्रामीण स्वच्छता के लिए सीईओ श्री वर्मा ने किया मॉर्निंग फॉलोअप  सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को ग्राम पंचायतों का होगा औचक निरीक्षण 

जप कुमार


ग्वालियर। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शिवम वर्मा द्वारा जनपद पंचायत मुरार की ग्राम पंचायत मुगलसराय एवं सोनी में मॉर्निंग फॉलोअप किया गया। फॉलोअप के दौरान ग्राम मुगलसराय में उपयंत्री श्री मनोज की अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित उपयंत्री का तीन दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए। इस मौके पर परियोजना अधिकारी जिला पंचायत श्री जे एस नरवरिया, सीईओ जनपद पंचायत मुरार श्री शैलेन्द्र सिंह एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
 भ्रमण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचयत श्री शिवम वर्मा ने ग्राम की नालियों से बहने वाले गंदे पानी को रोकने की व्यवस्था के लिए सोख्ता गड्डे बनाए जाने तथा रेन वाटर हार्वेस्टिंग निर्माण कराए जाने के निर्देश जनपद पंचायत सीईओ को दिए। इसके साथ ही ग्राम सड़क किनारे रखे गए कचरे एवं घूरे को हटाने एवं ग्राम से बाहर शासकीय भूमि का सीमांकन कराते हुए नाडेप निर्माण के लिए स्थान चिन्हित कराए जाने के निर्देश दिए। चिन्हित स्थान पर ग्राम का कचरा संग्रहण कर रखा जाए। नाडेप निर्माण से घूरे-कचरे का प्रबंधन के साथ जैविक खेती भी लें।  
 इस मौके पर श्री वर्मा ने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए स्वच्छता निगरानी समिति के गठन की पहल की। समिति में सक्रिय ग्रामवासियों का सदस्य के रूप में चयन किया गया। सभी सदस्यों ने ग्राम की साफ-सफाई पर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लिया। श्री वर्मा ने ग्रामवासियों से खुले में शौचमुक्त का स्थायित्व रखने, ओडीएफ प्लस, कचरा प्रबंधन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने पर भी चर्चा की। 
 ग्राम सोनी में भ्रमण के दौरान मंदिर के आस-पास एकत्रित घूरे एवं गंदगी हटाने, साफ-सफाई रखने के साथ ही मंदिर परिसर में पौधरोपण कराए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत ने ग्राम में स्थित शांतिधाम का भी निरीक्षण किया तथा उन्हें आदर्श शांतिधाम बनाए जाने के निर्देश दिए। वहीं सीईओ जिला पंचायत के निर्देशन में जिला पंचायत के अधिकारियों द्वारा जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत बंधौली, रतवाई, हस्तिनापुर, बेहट, वीरमपुरा, जग्गूपुरा में भ्रमण किया गया। ग्राम में मॉर्निंग फॉलोअप करते हुए अधिकारियों द्वारा विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया। 
 मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री वर्मा ने बताया कि समस्त जनपद पंचायत की ग्राम पंचायतों में प्रति सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया जायेगा। मॉर्निंग फॉलोअप में ग्राम में स्वच्छ भारत मिशन एवं शासकीय योजनाओं में विकास कार्यों की भी समीक्षा की जायेगी। 


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा