एसपी पश्चिम ने दफ्तर किया डिस्पोजल फ्री

पूजा गिरी


इंदौर।एसपी ऑफिस में एक नई शुरूआत की गई है। ऑफिस को डिस्पोजल फ्री किया गया है। ये आदेश भी जारी किया गया है कि अफसर हो सिपाही अगर वह चाय पीता है, तो उसे अपना कप भी धोना पड़ेगा। प्लास्टिक की बोतल में पानी पीना भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। 
 
   एसपी पश्चिम महेशचंद्र जैन ने यह आदेश जारी किया है उनके मुताबिक थाने में प्लास्टिक की बोतलों में पानी व डिस्पोजल कप में चाय पी जा रही है दफ्तर को डिस्पोजल और प्लास्टिक फ्री बनाने के लिए सबसे पहले इस पर कार्रवाई की जाएगी*। 


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा