धार जिले में अलर्ट घोषित सोशल मीडिया पर धार पुलिस की नज़र

तनुज शर्मा


धार।देश की राजधानी दिल्ली में उपजे तनाव को लेकर अब धार पुलिस भी सख्त नज़र आ रही है। दिल्ली के हालात को देखते हुए धार एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने पूरे जिले में हाई अलर्ट घोषित किया है। एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने सोशल मीडिया को लेकर साइबर ओर क्राइम ब्रांच की टीम के साथ जिला पुलिस को भी सक्रिय कर दिया है। पुलिस हर जगह निगरानी कर रही है। आदतन अपराधियों को भी चिन्हित कर उनके ऊपर भी नज़र रखी जा रही है।
सेंसेटिव एरिया पर  सीसीटीवी और मोबाइल वन के द्वारा भी निगरानी रखने हेतु दिशानिर्देश दिये..पूरे जिले में धारा 144 लागू है कोई भी समिति या व्यक्ति विशेष को रैली जुलूस की अनुमति नहीं मिलेगी और बिना अनुमति की जिसने भी रैलियां जुलूस निकाली उस पर कड़ी कार्रवाई होगी। एसपी ने बताया खासकर सोशल मीडिया पर अनर्गल पोस्ट या आपत्तिजनक मेसेज फारवर्ड करने वालो पर कार्रवाई होगी।


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा