दलित की मौत-TI सस्पेंड,पूरा स्टाफ लाइन हाजिर
गौरव श्रीवास्तव
जोधपुर।चोरी के आरोप में बाड़मेर ग्रामीण पुलिस थाने में एक दिन पूर्व हिरासत में लिए गए एक युवक की गुरुवार दोपहर मौत हो गई। पुलिस हिरासत में लिए गए इस युवक की तबीयत बिगड़ने पर पुलिसकर्मी आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में उसके परिजन अस्पताल पहुंच गए और पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे है। हिरासत में युवक की मौत के बाद जिला पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीण थानाधिकारी दीपसिंह को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही थाने के पूरे स्टॉफ को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
बाड़मेर शहर के हमीरपुरा निवासी जितेन्द्र को बाड़मेर ग्रामीण पुलिस थाने ने कल शाम चोरी का कबाड़ खरीदने के आरोप में हिरासत में लिया था। उसे रात भर थाने में ही रखा गया। आज सुबह करीब नौ बजे जितेन्द्र के परिजन उससे मिल कर गए थे। दोपहर में यकायक उसकी तबीयत बिगड़ गई। इस पर पुलिस उसे लेकर अस्पताल पहुंची लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जितेन्द्र की मौत की सूचना मिलते ही उसके परिजन व अन्य लोग अस्पताल पहुंचना शुरू हो गए। बाद में उन्होंने पुलिस हिरासत में जितेन्द्र के साथ अमानवीय व्यवहार का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस की क्रूरता ने जितेन्द्र की जान ले ली। फिलहाल परिजनों का विरोध प्रदर्शन जारी है।