CISF जवान अनिल कुमार ने ड्यूटी के दौरान अपनी ही सर्विस बन्दूक से गोली मारकर आत्महत्या की


पूजा गिरी




इंदौर। इंदौर के राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में स्थित आरआर कैंट में पदस्थ CISF जवान अनिल कुमार ने ड्यूटी के दौरान अपनी ही सर्विस बन्दूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।


 राजस्थान का रहने वाले अनिल कुमार तीन सालों से इंदौर के कैंट में ड्यूटी कर रहा था।ओर रोजना की तरह ड्यूटी करने के लिए कैंट के अंदर मौजूद वाच टॉवर पर गया।जानकारी के मुताबिक इसी दौरान अनिल कुमार ने खुद को गोली मार ली। ये जानकारी वहां पदस्थ अन्य जवानों ने CISF के अन्य अधिकारियों को दी. जिसके बाद CISF के अधिकारियों ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचीऔर पूरे मामले की जांच की. जिस जगह पर जवान ने सुसाइड किया उस जगह पर किसी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ. वहीं पुलिस  पूरे मामले की जांच कर रही है।



Popular posts from this blog

नेताओ की ऐसी की तैसी बोल कर, 2 जूते मारने की दी धमकी,आडियो वायरल, थाना प्रभारी लाइन अटैच,पिता को परेशान कर रहा था फरियादी:थाना प्रभारी

फर्जी वेब साईट ने किया राष्ट्रीय सिंचाई और जल संसाधन बोर्ड के तहत प्रशासन अधिकारी, सींचपाल और सींचपाल पर्यवेक्षक के पदों के लिए भर्ती करने का दावा

“ मोदी ” और “लाड़ली बहना” से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत ,कांग्रेस ने हार स्वीकारी