बंद रहा कोठारी मार्केट व्यापारी मेट्रो के खिलाफ

पूजा गिरी


 


इंदौर।जहां एक और पूरा शहर मेट्रो की सवारी करने को बेताब है। वहीं दूसरी ओर कोठारी मार्केट के व्यापारी मध्य शहर में मेट्रो ट्रेन चलाने का ही विरोध कर रहे हैं।


    उनका कहना है कि यहां मेट्रो की जरूरत नहीं है। जैसे-जैसे मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट मध्य शहर की ओर बढ़ रहा है। व्यापारियों द्वारा लगातार इसका विरोध किया जा रहा है। व्यापारियों का कहना है कि मेट्रो ट्रेन के कारण काफी तोड़फोड़ की जाएगी जिससे उनका व्यापार प्रभावित होगा। आज कोठारी मार्केट के व्यापारियों ने यहां मेट्रो स्टेशन बनाए जाने के विरोध में अपनी दुकानें बंद रखी। दूसरी ओर कुछ व्यापारियों ने कहा कि मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट को लेकर शहर के लोगों को पूरी जानकारी नहीं दी जा रही है। इसके चलते जानकारी के अभाव में विरोध जैसी स्थिति बन रही है।


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा