आरटीओ एजेंट को 3 करोड रुपए का रिकवरी नोटिस
पूजा गिरी
इन्दौर। आयकर विभाग ने आरटीओ में काम करने वाले एक एजेंट को 3 करोड रुपए का रिकवरी नोटिस भेजा है।
इस नोटिस से विभाग वाले अन्य एजेंटों और अधिकारियों में भी हड़कंप मचा हुआ है। इस नोटिस की मियाद तिथि 28 फरवरी थी। एजेंट द्वारा यह राशि जमा नहीं कराए जाने के बाद अब आयकर विभाग उसकी संपत्तियों को अटैच कर सकता है।
मिली जानकारी के अनुसार आरटीओ में काम करने वाले एजेंट सौरभ अग्रवाल को आयकर विभाग से 1 करोड़ 50 लाख 36 हजार की रिकवरी का नोटिस मिला है। जुर्माने सहित ये राशि करीब 3 करोड रुपए होती है। 28 फरवरी तक राशि जमा करनी थी, लेकिन जमा नहीं की गई गई है।
एआरटीओ रहे सुनील तिवारी का एवजी था
आयकर सूत्रों का दावा है कि अब एजेंट की संपत्तियों को अटैच किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि एजेंट पूर्व में एआरटीओ रहे सुनील तिवारी के एवजी के रूप में काम करता था। सन 2013 में तिवारी के घर और उनकी पत्नी के अस्पताल पर छापे मारे गए थे। अग्रवाल के घर पर भी छापा पड़ा था। इस छापे के बाद से ही एआरटीओ तिवारी ऑफिस आना छोड़ दिया था जबकि अग्रवाल सामान्य रूप से आरटीओ में कार्य कर रहा था।