360 पाव अवैध शराब जब्त

वन्दना लिखार



इंदौर। कलेक्टर इंदौर लोकेश जाटव के निर्देशानुसार राजनारायण सोनी सहायक आबकारी आयुक्त इन्दौर के निर्देशन तथा एल एल ठाकुर सहायक जिला आबकारी अधिकारी वृत वाल्दा कालोनी के मार्ग दर्शन में मुखविल से प्राप्त सूचना के आधार पर समय अभाव में सुदामा नगर स्थित राकेश पुत्र माधव सोलंकी के झोपड़ी की तलाशी में 360 पाव मसाला मदिरा वरामद कर म, प्र, आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34-2 का प्रकरण दर्ज कर जप्ती की कार्यवाही की गई। आरोपी द्वारा मदिरा को सोफे के अन्दर तथा भूमिगत चैम्बर में छुपा कर रखी गई थी। आरोपी तथा उसका परिवार अपराधिक प्रवृत्ति के हैं। वृत उपनिरीक्षक राजेश तिवारी ने बताया  कि अवैध शराब विक्रय, धारण एवं परिवहन के विरुद्ध कार्य वाही लगातार जारी रहेगी।


Popular posts from this blog

नेताओ की ऐसी की तैसी बोल कर, 2 जूते मारने की दी धमकी,आडियो वायरल, थाना प्रभारी लाइन अटैच,पिता को परेशान कर रहा था फरियादी:थाना प्रभारी

फर्जी वेब साईट ने किया राष्ट्रीय सिंचाई और जल संसाधन बोर्ड के तहत प्रशासन अधिकारी, सींचपाल और सींचपाल पर्यवेक्षक के पदों के लिए भर्ती करने का दावा

“ मोदी ” और “लाड़ली बहना” से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत ,कांग्रेस ने हार स्वीकारी