Posts

Showing posts from February, 2020

जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले मास्टर माइंड बाबूलाल को उम्रकैद; 9 अन्य को जेल, चार महिलाएं भी शामिल

पूजा जयेश भोपाल।डीबी मॉल के सामने ख़ाली पड़ी 200 करोड़ रूपए की ज़मीन के फ़र्ज़ी पट्टे बनाने के मामले में राजधानी की अदालत ने 10 लोगों को सजा सुनाई है। अदालत ने मामले के मास्टर माइंड बाबूलाल सुनहरे (62) निवासी मकान नंबर 10 रविदास कॉलोनी, भोपाल को उम्रकैद की सजा सुनाई है। वहीं केस के दूसरे मास्टर माइंड संजीव बिसारिया और उनके परिवार की चार महिलाओं को 10 साल की सजा सुनाई है। भोपाल की अदालत के विशेष न्यायाधीश संजीव पांडे की अदालत ने बाबूलाल सुनहरे पर 4 लाख का जुर्माना और संजीव बिसारिया समेत अन्य 8 आरोपियों पर 3-3 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। आरोपियों के खिलाफ मप्र आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) केस दर्ज कर जांच की थी। पूरे मामले का मास्टर माइंड बाबूलाल सुनहरे है। वह कलेक्टोरेट में बाबू था। सबसे ज़्यादा ज़मीनों के फ़र्ज़ी पट्टे बाबू रहते हुए मुख्य आरोपी बाबूलाल ने ही बनाए थे।जांच में सामने आया था कि अन्य आरोपियों संजीव बिसारिया, माया बिसारिया, प्रीति बिसारिया, कल्पना विसारिया और अमिता बिसारिया, सावित्रीबाई और मोहम्मद अनवर खान ने अतिक्रमण के प्रकरण को तैयार कर पट्टे के कूटरचित दस्तावेज़

शहर के नागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा, गंदे एवं पीले पानी की शिकायत हो तो वॉट्सएप करें 8815878098 नंबर पर 

जप कुमार ग्वालियर। शहर के आम नागरिकों को शुद्ध पेयजल मिले, इसके लिए निगम दृढ़ संकल्पित है। पीले एवं गंदे पानी की सप्लाई न हो, इसके लिए हर संभव प्रयास और सुधार के कार्य निगम समय रहते तेजी के साथ कर रहा है। नगर निगम प्रशासक श्री एम बी ओझा ने शहर के मोतीझील एवं तिघरा प्लांट का निरीक्षण करने के उपरांत निर्देशित किया है कि कहीं भी गंदे एवं पीले पानी की सप्लाई की शिकायत नहीं आना चाहिए। शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए निगम की ओर से मोबाइल नम्बर 8815878098 सार्वजनिक किया गया है। इस नम्बर पर कोई भी नागरिक गंदे एवं पीले पानी की शिकायत हो तो अपनी शिकायत भेज सकता है। नागरिकों की शिकायत प्राप्त होने पर निगम द्वारा तत्परता से कार्रवाई कर समस्या का निदान किया जायेगा।   नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन ने भी पीएचई विभाग के सभी इंजीनियरों को पेयजल वितरण व्यवस्था पर सतत निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि सभी पानी की टंकियों एवं फिल्टर प्लांटों की सफाई एवं मेंटेनेंस का कार्य समय रहते पूर्ण किया जाए। इसके साथ ही पेयजल सप्लाई के समय क्षेत्र के उपयंत्री भी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण

कैरियर फेयर से अजय सिंह को मिला रोजगार 

जप कुमार ग्वालियर। कैरियर फेयर के माध्यम से युवा शिक्षित बेरोजगार श्री अजय सिंह आज देश की जानी-मानी धागा बनाने वाली कंपनी बिलोसा में “सेफ्टी एण्ड लॉस प्रिवेटेशन विभाग” में प्रबंधक के पद पर दादर नगर हवेली में अपनी सेवायें दे रहें हैं।  गोले का मंदिर ग्वालियर निवासी श्री अजय सिंह ने विज्ञान में स्नातक करने के बाद जॉब के लिए तैयारियां शुरू कर दी थीं। इस बीच उन्हें पता चला कि शासकीय विज्ञान महाविद्यालय ग्वालियर में कैरियर फेयर का आयोजन किया जा रहा है। इस कैरियर फेयर के माध्यम से देश की जानी-मानी कंपनियां अलग-अलग क्षेत्रों में शिक्षित बेरोजगारों को चयन कर उन्हें रोजगार उपलब्ध करा रही हैं।  श्री अजय सिंह ने शासकीय विज्ञान महाविद्यालय द्वारा आयोजित कैरियर फेयर मेले में पहुँचकर अपना आवेदन किया। उनके दस्तावेजों का परीक्षण एवं साक्षात्कार उपरांत उनका चयन “वेदांता एल्युमीनियम कंपनी” में हुआ। लेकिन कुछ कंपनी में काम करने के बाद वे आज देश की जानी-मानी कंपनी बिलोसा में प्रबंधक के पद पर कार्य कर रहे हैं। इस पर पर उन्हें प्रतिवर्ष 4.5 लाख से लेकर 5 लाख रूपए का पैकेज प्राप्त हो रहा है। उनका कहना है कि

ध्वनि एवं प्रकाश कार्यक्रम का समय बदला 

Image
जप कुमार ग्वालियर। मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम ग्वालियर द्वारा ग्वालियर किले पर संचालित ध्वनि एवं प्रकाश कार्यक्रम का समय एक मार्च से परिवर्तित किया गया है।   क्षेत्रीय प्रबंधक मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम ग्वालियर ने बताया कि एक मार्च से ग्वालियर किले पर ध्वनि एवं प्रकाश कार्यक्रम का समय हिंदी भाषा में सायंकाल 7.30 से 8.15 तक तथा अंग्रेजी भाषा में सायंकाल 8.30 से 9.15 तक निर्धारित किया गया है। 

निगम प्रशासक ने लाल टिपारा गौशाला का किया अवलोकन, गौ अभ्यारण्य को शीघ्र प्रारंभ करने की कार्रवाई तेजी से करने के निर्देश 

Image
जप कुमार    ग्वालियर। नगर निगम द्वारा शहर में लाल टिपारा एवं मार्क हॉस्पिटल परिसर में संचालित की जा रही गौशालाओं की व्यवस्थाओं का अवलोकन संभागीय आयुक्त एवं निगम प्रशासक श्री एम बी ओझा ने शनिवार को किया। उनके साथ नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री शिवम वर्मा उपस्थित थे।   संभागीय आयुक्त श्री एम बी ओझा ने लाल टिपारा गौशाला की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया तथा संचालन में सहयोग कर रहे संत लोगों से विस्तार से चर्चा की। उन्होंने गौशाला में क्षमता से अधिक गौवंश होने पर चिंता भी व्यक्त की। संभाग आयुक्त श्री ओझा ने चर्चा के दौरान बताया कि गत दिनों जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा बरई के पास चिन्हित गौशाला स्थल नौलंदा ताल का भी अवलोकन किया है। उक्त भूमि गौ अभ्यारण्य के लिए बेहतर है। वहां पर गौ अभ्यारण्य की व्यवस्थाओं को करने के बाद गौवंश को शिफ्ट किया जा सकता है।   संभागीय आयुक्त श्री ओझा ने कहा कि नौलंदा ताल पर गौ अभ्यारण्य के लिए जिला प्रशासन द्वारा शासन को प्रस्ताव भी भेज दिया गया है। पशुपालन मंत्री श्री लाखन सिंह से भी इस संबंध में चर्चा हो चुकी है। शासन स

एमपी ऑनलाइन के कियोस्क सेंटर से 2 मार्च से नागरिकों को मिलेगी भू-अभिलेखों की प्रतिलिपियां 

जप कुमार ग्वालियर। भू-अभिलेख प्रतिलिपि निर्धारित दरों पर भू-स्वामियों को प्रदान करने हेतु एमपी ऑनलाइन को प्राधिकृत सेवा प्रदाता नियुक्त किया गया है, जिसके तहत वेब जीआईएस सॉफ्टवेयर के माध्यम से आम नागरिकों को शासन द्वारा निर्धारित दरों पर एमपी ऑनलाइन कियोस्क द्वारा भू-अभिलेख की प्रतिलिपियां प्रदान करने हेतु अधिकृत किया गया है।   आयुक्त भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त ग्वालियर द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार उक्त प्रक्रिया का शुभारंभ 2 मार्च 2020 को मध्यप्रदेश के सभी जिलों में एमपी ऑनलाइन के सभी कियोस्क सेंटरों पर समारोहपूर्वक किया जायेगा।   कलेक्टर ग्वालियर श्री अनुराग चौधरी ने जिला स्तर पर कार्यक्रम के लिए आवश्यकता अनुसार अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी एमपी ऑनलाइन कियोस्क पर आयोजन की व्यवस्थाओं के लिए लगाने के निर्देश तहसीलदारों को जारी किए

जिले में इस वर्ष कुल 112 मदिरा दुकानों की होगी नीलामी 

जप कुमार ग्वालियर। राज्य शासन द्वारा देशी/विदेशी मदिरा की फुटकर बिक्री की दुकानों को वर्ष 2020-21 के लिए निष्पादित किए जाने हेतु शर्ते प्रकाशित की गई हैं। ग्वालियर जिले की वर्ष 2020-21 हेतु 74 देशी मदिरा एवं 38 विदेशी मदिरा दुकान कुल 112 मदिरा दुकानों के लिये दो समूह बनाए गए हैं। भौगोलिक निरंतरता के आधार पर शहरी एवं ग्रामीण मदिरा दुकानें सम्मलित की गई हैं।   सहायक आबकारी आयुक्त ग्वालियर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के लिए बनाए गए दो समूहों का गत वर्ष 2019-20 हेतु वार्षिक मूल्य 313 करोड़ रूपए था। जिसमें 25 प्रतिशत की वृद्धि कर 2020-21 के लिए आरक्षित मूल्य 352 करोड़ रूपए निर्धारित किया गया है। समूह क्र.-1 ग्वालियर पश्चिम में देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानों की कुल संख्या 59 है। इस समूह का आरक्षित मूल्य 197 करोड़ 58 लाख 52 हजार 321 रूपए निर्धारित है।  द्वितीय समूह ग्वालियर पूर्व जिसमें देशी एवं विदेशी मदिरा की कुल दुकान 53 हैं, समूह का आरक्षित मूल्य 194 करोड़ 44 लाख 9 हजार 695 रूपए निर्धारित किया गया है। निर्धारित किए गए आरक्षित मूल्य धरोहर राशि एवं मदिरा की खपत आदि की जानकारी सहायक आबकारी

शराब माफियाओं द्वारा इंदौर के पत्रकार पर जानलेवा हमला... गुंडों से बचने में हुआ एक्सीडेंट

पूजा गिरी   इंदौर।शहर के पत्रकार गौरव गुप्ता अपने मित्र के साथ मासिक पत्रिका राजधानी लाइव का वितरण करने अलीराजपुर दौरे पर गए थे। जहां पर शराब माफियाओं के कुछ गुण्डे उनके पीछे पड़ गए। गौरतलब है कि इसी माह की पत्रिका में अलीराजपुर के शराब माफिया के खिलाफ गुप्ता ने एक विस्तृत रिपोर्ट प्रकाशित की है। यह भनक लगने पर शराब माफिया ने अपने गुण्डे पत्रकार के पीछे लगा दिए। अपनी जान बचाने के चक्कर में गौरव गुप्ता अपनी क्रेटा कार से भागे, इसी बीच हड़बड़ाहट में सड़क दुर्घटना कर बैठे। घटनास्थल पर शराब माफिया के गुण्डों ने उन्हें घेर कर मारपीट की तथा उनकी कार को तहस-नहस कर दिया। गुप्ता किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाते हुए भाभरा थाने में पहुंचे। विस्तृत समाचार की प्रतिक्षा है।

कई नई उड़ानों की सौगात मिली इंदौर को

पूजा जयेश इंदौर।इंदौर शहर को कई नई उड़ानों की सौगात मिली।इंडिगो ने नई घरेलू उड़ानें शुरू की। चंडीगढ़, पुणे, जयपुर, जोधपुर, वडोदरा,अहमदाबाद, लखनऊ, प्रयागराज व कोलकाता के लिए एक और उड़ान शुरू होगी।        इंडिगो ने शहरवासियों के लिए सौगात के रूप में नई घरेलू उड़ानें शुरू की।जिसमे चण्डीगढ़,  पुणे, जयपुर, जोधपुर, वडोदरा,अहमदाबाद, लखनऊ, प्रयागराज व कोलकाता के लिए एक और उड़ान शुरू कर रहा है।इंडिगो के अनुसार, जोधपुर सप्ताह में 3 दिन व वडोदरा सप्ताह में 4 दिन बाकी शेष शहरों के लिए रोजाना संचालन रहेगा सभी उड़ानों का दौर 29 मार्च से उधर एक नई एयरलाइन का जबलपुर व पुणे के लिए संचालन भी मार्च के अंत तक शुरू होने की सभावना। भोपाल को भी मिली 2 नई उड़ाने भोपाल से इंडिगो की आगरा व प्रयागराज 29 मार्च से

CISF जवान अनिल कुमार ने ड्यूटी के दौरान अपनी ही सर्विस बन्दूक से गोली मारकर आत्महत्या की

पूजा गिरी इंदौर। इंदौर के राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में स्थित आरआर कैंट में पदस्थ CISF जवान अनिल कुमार ने ड्यूटी के दौरान अपनी ही सर्विस बन्दूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।  राजस्थान का रहने वाले अनिल कुमार तीन सालों से इंदौर के कैंट में ड्यूटी कर रहा था।ओर रोजना की तरह ड्यूटी करने के लिए कैंट के अंदर मौजूद वाच टॉवर पर गया।जानकारी के मुताबिक इसी दौरान अनिल कुमार ने खुद को गोली मार ली। ये जानकारी वहां पदस्थ अन्य जवानों ने CISF के अन्य अधिकारियों को दी. जिसके बाद CISF के अधिकारियों ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचीऔर पूरे मामले की जांच की. जिस जगह पर जवान ने सुसाइड किया उस जगह पर किसी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ. वहीं पुलिस  पूरे मामले की जांच कर रही है।

सीआरपीएफ के अंदर योगा करते हुए सब इंस्पेक्टर की मौत

पूजा गिरी नीमच।सीआरपीएफ में रनीग के बाद  योगा कर रहे सब इंस्पेक्टर की अचानक अटैक आने से मौके पर ही मौत हो गई।     जिसे चिकित्सालय लाया गया डॉक्टरों ने चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया। पीएम के बाद शव को सीआरपीएफ अधिकारियों को सौंपा ।         मिली जानकारी अनुसार सब इंस्पेक्टर सैयद समधानी उम्र 50 वर्ष निवासी तेलंगाना हैदराबाद बताया जा रहा है आज नीमच सीआरपीएफ केंद्र के अंदर सुबह रनीग करने के बाद योगा करते समय अचानक तबीयत बिगड़ी जहां से उन्हें तुरंत चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया वहां से  उन्हें जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां पर पीएम के बाद शव को सीआरपीएफ अधिकारियों को सौंपा गया।

रेलवे कर्मचारी ने फांसी लगा कर आत्महत्या की

जप कुमार ग्वालियर।रेलवे कर्मचारी ने प्लेटफार्म नंबर 4 के पास फांसी लगा कर आत्म हत्या कर ली।मृतक का नाम मुरारी लाल जौरा का रहने वाला था। मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची। ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर4 के पास एक व्यक्ति ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग ओर फिर पुलिस पहुची।मृतक की पहचान रेलवे के कर्मचारी मुरारीलाल के रूप हुई। इस मामले में परिजनों की माने तो मृतक मुरारी लाल समय से पहले अपने रिटायर्ड होने से परेशान था।परिवार वालों का कहना है इसलिए उसने 1 दिन पहले आवेदन भी लगाया था। 6 साल पहले ही रिटायरमेंट  हो रहा था इस कारण मुरारीलाल दुखी था।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

आरटीओ एजेंट को 3 करोड रुपए का रिकवरी नोटिस

पूजा गिरी इन्दौर। आयकर विभाग ने आरटीओ में काम करने वाले एक एजेंट को 3 करोड रुपए का रिकवरी नोटिस भेजा है। इस नोटिस से विभाग वाले अन्य एजेंटों और अधिकारियों में भी हड़कंप मचा हुआ है। इस नोटिस की मियाद तिथि 28 फरवरी थी। एजेंट द्वारा यह राशि जमा नहीं कराए जाने के बाद अब आयकर विभाग उसकी संपत्तियों को अटैच कर सकता है।  मिली जानकारी के अनुसार आरटीओ में काम करने वाले एजेंट सौरभ अग्रवाल को आयकर विभाग से 1 करोड़ 50  लाख 36 हजार की रिकवरी का नोटिस मिला है। जुर्माने सहित ये राशि करीब 3 करोड रुपए होती है। 28 फरवरी तक राशि जमा करनी थी, लेकिन जमा नहीं की गई गई है।  एआरटीओ रहे सुनील तिवारी का एवजी था आयकर सूत्रों का दावा है कि अब एजेंट की संपत्तियों को अटैच किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि एजेंट पूर्व में  एआरटीओ रहे सुनील तिवारी  के एवजी के रूप में काम करता था। सन 2013 में तिवारी के घर और उनकी पत्नी के अस्पताल  पर छापे मारे गए थे। अग्रवाल के घर पर भी छापा पड़ा था। इस छापे के बाद से ही एआरटीओ तिवारी ऑफिस आना छोड़ दिया था जबकि अग्रवाल सामान्य रूप से आरटीओ में कार्य कर रहा था।

स्क्रीन प्रिंटिंग के व्यवसाय से नाजरा बानो के परिवार की आर्थिक स्थिति में आया सुधार 

Image
जप कुमार ग्वालियर। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का लाभ लेकर श्रीमती नाजरा बानो स्क्रीन प्रिंटिंग का व्यवसाय शुरू कर जहां आत्मनिर्भर बनी हैं। साथ ही तीन अन्य लोगों को भी इस व्यवसाय से रोजगार प्रदाय कर रही हैं। इस व्यवसाय से उनके परिवार की माली हालत में भी काफी सुधार आया है।  ग्वालियर के लक्कड़खाना निवासी श्रीमती नाजरा बानो कक्षा-10वीं तक पढ़ी-लिखी महिला हैं। उनके पास स्क्रीन प्रिंटिंग कार्ड बनाने का पहले से ही अनुभव था। परिवार के सदस्यों के सहयोग से वे इस स्क्रीन प्रिंटिंग के व्यवसाय को आगे बढ़ाना चाहती थीं। इसके लिए उन्होंने हाथकरघा विभाग की मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत बैंक ऑफ बड़ोदरा की शाखा से 3 लाख रूपए का ऋण स्वीकृत हुआ। इस ऋण पर उन्हें 90 हजार रूपए के अनुदान का लाभ भी मिला। आज इस व्यवसाय से वे अपने परिवार का भरण-पोषण बेहतर तरीके से कर रही हैं। उन्होंने बताया कि बैंक की किश्तें एवं अन्य सभी प्रकार के खर्चे काटने के उपरांत उन्हें प्रतिमाह 10 से 12 हजार रूपए की आय इस व्यवसाय से हो रही है। उन्होंने बताया कि शादी समारोह, जन्मदिन आदि के अवसरों के आमंत्रण पत्र प्रिंटिंग के लिये घर बैठे

समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि अब 02 मार्च 

जप कुमार ग्वालियर। रबी मौसम में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिये किसानों का पंजीयन किया जा रहा है। किसानों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए समर्थन मूल्य पर गेहूं के विक्रय हेतु पंजीयन की अंतिम तिथि अब 02 मार्च 2020 निर्धारित की गई है। ऐसे समस्त किसान जिन्होंने अभीतक पंजीयन नहीं कराया है वह अपना पंजीयन करायें। किसानों को इस बार मोबाइल एप के माध्यम से भी पंजीयन कराने की सुविधा दी गई है। ई-उपार्जन मोबाइल एप के अलावा एमपी किसान एप पब्लिक डोमेन में ई-उपार्जन पोर्टल पंजीयन केन्द्रों पर किसान अपना पंजीयन करा सकते हैं। गत वर्ष के पंजीकृत किसानों एवं नये किसानों को पंजीयन कराना जरूरी होगा। 

प्राइवेट स्कूलों के मान्यता आवेदन की अंतिम तिथि बढकर हुई 15 मार्च 

जप कुमार ग्वालियर। प्रदेश में संचालित प्राइवेट स्कूलों की नवीन मान्यता एवं मान्यता नवीनीकरण के लिये मोबाइल एप से आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 फरवरी से बढाकर 15 मार्च कर दी गई है। संशोधित समय सारणी के अनुसार प्राइवेट स्कूल, नवीन मान्यता वाले अथवा जिन स्कूलों की पूर्व मान्यता शीघ्र समाप्त हो रही है, वे मान्यता नवीनीकरण के लिये मोबाइल एप से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्राप्त होने के बाद संबंधित विकासखण्ड स्रोत केन्द्र समन्वयक द्वारा स्कूलों का भौतिक सत्यापन कर ऑनलाइन निरीक्षण रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को भेजी जायेगी। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्राप्त मान्यता आवेदनों का अंतिम निराकरण किया जायेगा। अशासकीय विद्यालयों की मान्यता के लिये मोबाइल एप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने की व्यवस्था इसी सत्र 2020-21 से प्रारंभ की गई है। इस एप के माध्यम से प्राइवेट स्कूल स्वयं अपने मोबाइल से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिये उन्हें किसी भी कार्यालय अथवा कियोस्क पर नहीं जाना होगा। मोबाइल एप के माध्यम से अशासकीय विद्यालयों की मान्यता प्रक्रिया सहज एवं साक्ष्य आधारित है। नवीन प्रक्रिया में स्कूलों को कोई तकनीकी सम

गैर घरेलू गतिविधयां होने पर करें गैर घरेलू कनेक्शन के लिए आवेदन

जप कुमार ग्वालियर। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कहा है कि ऐसे उपभोक्ता जो अपने आवासीय परिसर में रेस्ट हाउस, गेस्ट हाउस, पेइंग गेस्ट या अन्य व्यवसायिक गतिविधियों जैसे कोचिंग क्लासेस, ब्यूटी पार्लर आदि चलाते हैं, वे विद्युत वितरण कंपनी के संबंधित कार्यालय में जाकर अपने प्रयोजन को घरेलू से गैर घरेलू (व्यवसायिक) श्रेणी में परिवर्तित करवा लें। कंपनी ने उपभोक्ताओं से यह भी अपील की है कि उपभोक्ता ने जिस प्रयोजन के लिए कनेक्शन लिया है, उसी के अनुसार विद्युत का उपभोग करें। उदाहरण के लिए यदि किसी उपभोक्ता ने घरेलू (लाइट और फैन) का कनेक्शन लिया है तो वे केवल उस परिसर को निवास के रूप में उपयोग करें। कंपनी ने कहा है कि सघन चैकिंग अभियान के दौरान किसी भी प्रकार की व्यवसायिक गतिविधि आवासीय परिसर में संचालित की जा रही हैं तो ऐसी गतिविधियों को गैर घरेलू प्रयोजन में माना जाएगा और संबंधित दोषी उपभोक्ता से जुर्माना वसूल किया जाएगा। ए.सी.उपभोक्ता लोड के अनुसार संयोजित भार स्वीकृत कराएं मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा अपने कार्यक्षेत्र के तहत बिजली उपभोक्ताओं के परिसर में स्थापित एयर-कंडीशनरो

श्रमिक स्व. रामस्वरूप के परिवार को दु:ख की घड़ी से उबारने में श्रम विभाग की योजना बनी सहारा 

जप कुमार ग्वालियर। श्रमिक स्व. रामस्वरूप जाटव के परिवार के दुख की घड़ी में सहारा बनी अपंजीकृत निर्माण श्रमिकों के लिये संचालित अंत्येष्टि एवं अनुगृह सहायता योजना । डबरा के अयोध्या कॉलोनी निवासी स्व. रामस्वरूप जाटव के आश्रित परिवार को श्रम विभाग की अंत्येष्टि एवं अनुगृह योजना के तहत मिली 4 लाख की आर्थिक सहायता परिवार के लिए दु:ख की घड़ी में सहारा बनी है।   डबरा नगर पालिका क्षेत्र में स्व. रामस्वरूप जाटव की 3 जुलाई 2019 को छत निर्माण कार्य के दौरान गिरने के कारण मृत्यु हो गई थी। स्व. रामस्वरूप की पत्नी की मृत्यु पहले हो गई थी। रामस्वरूप की मृत्यु हो जाने से उसके दो छोटे पुत्रों के सिर से जहां माता-पिता का साया उठ गया वहीं परिवार के भरण-पोषण की भी समस्या आ खड़ी हुई। इस संबंध में रामस्वरूप के बेटों ने कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी को आर्थिक सहायता प्रदाय करने हेतु आवेदन दिया।  कलेक्टर श्री चौधरी ने प्रकरण की गंभीरता को समझते हुए श्रम विभाग के सहायक श्रम आयुक्त श्री एच सी मिश्रा को मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के माध्यम से संचालित योजनाओं के तहत लाभ दिलाने के निर्देश दिए।

सिल्क महोत्सव का आयोजन 16 मार्च से  दुकान का आवंटन 01 मार्च तक 

जप कुमार ग्वालियर। सिल्क महात्सव का आयोजन 16 मार्च से 30 अप्रैल 2020 तक संभागीय ग्रामीण हाट बाजार फूलबाग बारादरी ग्वालियर में किया गया है। शिल्प महोत्सव में भाग लेने के इच्छुक स्वरोजगारी व्यापारी 01 मार्च 2020 तक दुकानें आवंटित करा सकते हैं।  सिल्क महोत्सव में दुकानदार को पक्की दुकान के‍ लिए कुल 9300 रूपए की राशि जमा करनी होगी। जिसमें 200 रूपए प्रतिदिन के मान से 45 दिन का दुकान किराया और 300 रूपए विद्युत व्यय की राशि शामिल होगी। इसी प्रकार कच्ची दुकान 100 वर्गफुट के लिए दुकानदार को कुल 4800 रूपए की राशि जमा करनी होगी। जिसमें 100 रूपए प्रतिदिन के हिसाब से 45 दिन का किराया और 300 रूपए विद्युत शुल्क शामिल है।  उपरोक्त विद्युत व्यय में दुकानदार एक ट्यूबलाईट/एलईडी एवं एक पंखा उपयोग कर सकेंगे। अतिरिक्त विद्युत उपयोग करने पर दुकानदार से अलग से चार्ज लिया जायेगा। कच्ची दुकान लेने वाले दुकानदारों को स्वयं के व्यय पर दुकान तैयार करनी होगी। दुकानदारों को पार्किंग हेतु आरक्षित स्थल पर ही पार्किंग कराया जाना आवश्यक होगा, अन्य स्थलों पर पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी। दुकानदार दुकान के किराए की राशि का भ

चंदन नगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही,2 गिरफ्तार,ढाई किलो गांजा जब्त

Image
पूजा गिरी इंंदौर।चंदन नगर पुलिस ने गांजा बेचने ले जाते दो अलग अलग व्यक्तियों को करीब ढाई किलोग्राम गांजे के साथ पकड़ा ।      इंदौर शहर में हो रही अवैध गांजा बिक्री की घटनाओं को लेकर मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर थाना क्षेत्र में बदमाशों पर नकेल कसने हेतु अवैध गांजा की धरपकड़ एवं अवैध गांजा बेचने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था  उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक महोदय पश्चिम श्री महेश चंद जैन, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय मनीष खत्री व नगर पुलिस अधीक्षक महोदय आलोक शर्मा द्वारा थाना प्रभारी चंदन नगर योगेश सिंह तोमर को निर्देशित किया गया था  उक्त तारतम्य में थाना चंदन नगर में मुखबिर द्वारा दिनांक 28-02-2020 को दो अलग अलग सूचनाएं मिली कि एक व्यक्ति फूटी कोठी चौराहा सब्जी मंडी के पास व ग्रीनपार्क कॉलोनी के गेट के पास धार रोड़ इंदौर पर  दो अलग अलग व्यक्ति अपने पास अवैध नशीला पदार्थ गांजा लेकर किसी को बेचने के इरादे से खड़े हैं मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर थाना चंदन नगर की दो पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुँची । मुखबिर द्वारा बताए हुलिए के व्यक्ति देख घेराबंदी कर उन्ह

बिजली बिल का अग्रिम भुगतान करने पर छूट 

जप कुमार ग्वालियर। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के निम्नदाब उपभोक्ता बिजली बिल की राशि का ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन अग्रिम भुगतान भी कर सकते हैं। यह राशि कितनी भी हो सकती है। अग्रिम राशि जमा करने की कोई सीमा नहीं है। उपभोक्ताओं द्वारा जो अग्रिम राशि जमा की जाएगी, उसमें उपभोक्ता के चालू बिजली बिल की राशि को समायोजित कर शेष राशि पर माह के आखिर में एक प्रतिशत छूट प्रदान की जाएगी। ऑनलाइन भुगतान करें, 20 रूपये तक की छूट पाएं मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने निम्नदाब उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे ऑनलाईन बिजली बिल का भुगतान कर अधिकतम 20 रूपये तक अपने बिल में छूट प्राप्त कर सकते हैं। इसी प्रकार उच्चदाब उपभोक्ता ऑनलाईन बिजली बिल का भुगतान कर अधिकतम एक हजार रूपये की छूट प्राप्त कर सकते हैं। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बताया है कि यदि कोई उपभोक्ता ऑनलाईन बिजली बिल का भुगतान करता है तो उसके द्वारा कुल जमा किए गए बिल पर आधा प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी। यह छूट अधिकतम 20 रूपये तक होगी और न्यूनतम 5 रूपये होगी। इसी प्रकार जो उच्चदाब उपभोक्ता हैं

धार जिले में अलर्ट घोषित सोशल मीडिया पर धार पुलिस की नज़र

तनुज शर्मा धार।देश की राजधानी दिल्ली में उपजे तनाव को लेकर अब धार पुलिस भी सख्त नज़र आ रही है। दिल्ली के हालात को देखते हुए धार एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने पूरे जिले में हाई अलर्ट घोषित किया है। एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने सोशल मीडिया को लेकर साइबर ओर क्राइम ब्रांच की टीम के साथ जिला पुलिस को भी सक्रिय कर दिया है। पुलिस हर जगह निगरानी कर रही है। आदतन अपराधियों को भी चिन्हित कर उनके ऊपर भी नज़र रखी जा रही है। सेंसेटिव एरिया पर  सीसीटीवी और मोबाइल वन के द्वारा भी निगरानी रखने हेतु दिशानिर्देश दिये..पूरे जिले में धारा 144 लागू है कोई भी समिति या व्यक्ति विशेष को रैली जुलूस की अनुमति नहीं मिलेगी और बिना अनुमति की जिसने भी रैलियां जुलूस निकाली उस पर कड़ी कार्रवाई होगी। एसपी ने बताया खासकर सोशल मीडिया पर अनर्गल पोस्ट या आपत्तिजनक मेसेज फारवर्ड करने वालो पर कार्रवाई होगी।

360 पाव अवैध शराब जब्त

वन्दना लिखार इंदौर। कलेक्टर इंदौर लोकेश जाटव के निर्देशानुसार राजनारायण सोनी सहायक आबकारी आयुक्त इन्दौर के निर्देशन तथा एल एल ठाकुर सहायक जिला आबकारी अधिकारी वृत वाल्दा कालोनी के मार्ग दर्शन में मुखविल से प्राप्त सूचना के आधार पर समय अभाव में सुदामा नगर स्थित राकेश पुत्र माधव सोलंकी के झोपड़ी की तलाशी में 360 पाव मसाला मदिरा वरामद कर म, प्र, आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34-2 का प्रकरण दर्ज कर जप्ती की कार्यवाही की गई। आरोपी द्वारा मदिरा को सोफे के अन्दर तथा भूमिगत चैम्बर में छुपा कर रखी गई थी। आरोपी तथा उसका परिवार अपराधिक प्रवृत्ति के हैं। वृत उपनिरीक्षक राजेश तिवारी ने बताया  कि अवैध शराब विक्रय, धारण एवं परिवहन के विरुद्ध कार्य वाही लगातार जारी रहेगी।

देवी अवार्ड-महिलाएं ही देश के सामाजिक मूल्यों को सुरक्षित रखती हैं - मुख्यमंत्री

Image
पूजा जयेश इंदौर। महिलाएं ही देश के सामाजिक मूल्यों को सुरक्षित रखती हैं। ये महिलाएं ही हैं जो देश को एक झंडे के नीचे रखे हुए है। दी न्यू इंडियन एक्सप्रेस समूह बधाई का पात्र है जिन्होंने विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित करने का बीड़ा उठाया है।   मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने यह बात आज इंदौर में होटल रेडिसन ब्लू में समूह द्वारा आयोजित देवी अवार्ड कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि आधी आबादी महिलाओं की है और इनका समाज के प्रति बड़ा योगदान हो सकता है । आज जरुरत इस बात की है कि ऐसा वातावरण निर्मित हो कि महिलाएं हर क्षेत्र में बिना संकोच भाग ले सकें और तरक्की कर सकें। इस अवसर पर इंदौर जिले के प्रभारी एवं गृह मंत्री श्री बाला बच्चन स्वास्थ्य मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी, सांसद श्री विवेक तनखा, श्रीमती शोभा ओझा, श्री नरेंद्र सलूजा, श्री विनय बाकलीवाल, पद्म श्री भालू मोंढे, श्री संजय जगदाले सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक तथा संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी,आयुक्त जनसंपर्क श्री पी. नरहरि, आईजी श्री विवेक शर्मा, कलेक्टर

प्रदेश की पहचान माफ़िया से नही होगी - मुख्यमंत्री, राउ में 900 करोड़ रुपए के निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण और शिलान्यास, मेट्रो का कार्य तेजी से होगा, इससे आर्थिक गतिविधियां बढ़ेगी, तो होगा आर्थिक सुधार

पूजा जयेश इंदौर। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश की पहचान माफिया से नही होगी, हम प्रदेश की पहचान बदलेंगे। हमारी पहचान जनता और नौजवानो के उज्जवल भविष्य से बदलेगी। आज जिन कार्यों का शिलान्यास हुआ है, इससे यहां की आर्थिक गतिविधियां बढ़ेगी और आर्थिक विकास होगा। प्रदेश में 70 प्रतिशत लोग कृषि से जुड़े है, जो किराने की दुकानें भी चलाते है। इन दुकानों से दिल्ली और बाम्बे के लोग नही खरीदते है। इन सब का व्यवसाय स्थानीय लोगों और किसानों से जुड़ा है। जब किसान की क्रय शक्ति नही बढ़ेगी, तो आर्थिक विकास रुक जाएगा। प्रदेश के किसानों का ऋण माफ हुआ है, जिससे किसानों की क्रय शक्ति बढ़ी है। क्योकि कृषि क्षेत्र भी आर्थिक गतिविधियां बढ़ाता है। प्रदेश सरकार कृषि क्षेत्र में नई क्रांति लाने की दिशा में बढ़ रही है। मुख्यमंत्री श्री नाथ शुक्रवार को राऊ के गुरुदेव मैदान में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के कार्यक्रम में किसानों और राऊ की जनता व नौजवानों को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बटन दबाकर 900 करोड़ रुपए की लागत से बने व बनने वाले कई निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री श्र

निर्वाचन प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे प्रवीण खारीवाल

Image
पूजा जयेश इंदौर। इंदौर प्रेस क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल की सदस्यता सम्बन्धी याचिका पर सुनवाई करते हुए हाइकोर्ट की इंदौर बैंच ने उन्हें आज निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने की अनुमति प्रदान की। 08 मार्च को आयोजित इंदौर प्रेस क्लब के निर्वाचन के लिये आज शाम 05 बजे नामांकन दाखिल किये जा सकते हैं। खारीवाल के अधिवक्ता आशुतोष निमगांवकर ने बताया कि आज दोपहर जस्टिस विवेक रूसिया ने याचिका पर सुनवाई करते हुए यह अंतरिम आदेश जारी किया। मामले में अगली सुनवाई कल होगी।   अध्यक्ष पद के लिये नामांकन  इंदौर प्रेस क्लब के 08 मार्च को होने वाले निर्वाचन के लिये प्रवीण कुमार खारीवाल ने अध्यक्ष पद के लिये नामांकन पत्र दाखिल किया।  

मुख्यमंत्री ने किया आशा कॉन्फेक्शनरी का अवलोकन

Image
पूजा गिरी इंदौर।मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज सांवेर रोड स्थित आशा कॉन्फेक्शनरी का अवलोकन किया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुये उन्होंने कहा कि जनता और उद्यमियों के सहयोग से प्रदेश में औद्योगिक क्रांति लाना है। यह हमारे लिये सौभाग्य की बात है कि हमारे प्रदेश में वन संसाधन, खनिज संसाधन और मानव संसाधन पर्याप्त है। इसलिये यहाँ पर सभी राज्यों के उद्योगपति उद्योग लगाने के लिये उत्सुक रहते हैं। इस प्रदेश में सांस्कृतिक विविधता है क्योंकि यह प्रदेश पाँच राज्यों से घिरा हुआ है, जिसके कारण यहाँ पर मानव संसाधन और तकनीकी विशेषज्ञों की कमी नहीं है।     उन्होंने कहा कि उद्योग के लिये जमीन, कच्चा माल, उद्यमी और पूँजी के अलावा इच्छाशक्ति की सख्त जरूरत होती है। इच्छाशक्ति से ही कोई भी व्यक्ति सफलता के शिखर पर पहुंच सकता है। प्रदेश में विशेषकर इंदौर और पीथमपुर में उद्यमियों ने रोजगार, वाणिज्य और उद्योग की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया है। उद्योग लगाना तो आसान है मगर यातायात और विपणन उद्योगों के लिये सबसे बड़ी चुनौती है।      उन्होंने कहा कि आज मेरे द्वारा आशा कॉन्फेक्शनरी का अवलोकन किया गया

मध्यप्रदेश को बनाया जायेगा फॉर्मास्युटिकल हब-- मुख्यमंत्री कमल नाथ

Image
पूजा जयेश इंदौर।  मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा है कि मध्यप्रदेश को फॉर्मास्युटिकल हब बनाया जायेगा। इसके लिये उन्होंने औद्योगिक संस्थानों से आव्हान किया है कि वे मध्यप्रदेश में आये, रिसर्च करें और फॉर्मास्युटिकल औद्योगिक ईकाईयों की स्थापना करें। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में इसके लिये पर्याप्त संसाधन उपलब्घ है। मध्यप्रदेश में सबसे अधिक जैवविविधता है।   मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ आज इंदौर में पीथमपुर औद्योगिक संगठन के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। बैठक में प्रदेश के गृह मंत्री तथा इंदौर जिले के प्रभारी श्री बाला बच्चन, स्वास्थ्य मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, मीडिया समन्वयक श्री नरेन्द्र सलूजा , विधायक श्री विशाल पटेल, श्री विनय बाकलीवाल प्रमुख सचिव उद्योग डॉ. राजेश राजौरा, संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी, आईजी श्री विवेक शर्मा, कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव, डीआईजी श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र, मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एमडी श्री विकास नरवाल, नगर निगम आयुक्त श्री आशीष सिंह, एकेवीएन के श्री कुमार पुरूषोत्तम सहित अन्य अधिकारी और पीथमपुर औद्योगिक संगठन

ऊर्जा मंत्री द्वारा ग्राम चमरगवां में विद्युत सब-स्टेशन लोकार्पित

पूजा जयेश  भोपाल।ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने मुरैना जिले में विकासखण्ड कैलारस के ग्राम चमरगवां में 33/11 के.व्ही. विद्युत उप-केन्द्र का लोकार्पण किया। विद्युत उप-केन्द्र का निर्माण एक करोड़ 22 लाख 77 लाख की लागत से करवाया गया है। श्री सिंह ने कहा कि विद्युत उप-केन्द्र के स्थापित हो जाने से 11 गाँव के वोल्टेज की समस्या दूर हो जायेगी। उन्होंने कहा कि इससे लगभग 4700 घरेलू एवं 2800 कृषि विद्युत उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि विद्युत बिलों को सुधारने के लिये कैम्प लगाये जायें। उन्होंने कहा कि ग्राम खेरली, चिन्नोनी, चम्बल और निरार माता में 3 विद्युत उप-केन्द्र स्वीकृत किये जायेंगे। पशुपालन, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास मंत्री श्री लाखन सिंह यादव ने कहा कि ग्राम चमरगवां का नाम परिवर्तित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आवारा गौ-वंश को सुरक्षित रखने के लिये गौ-शालाएँ बनाई जा रही हैं। मुरैना जिले में अब तक 30 और प्रदेश में 1000 गौ-शालाएँ बनकर तैयार हो गई हैं। इसके साथ ही 3000 नई गौ-शालाएँ भी स्वीकृत की गई हैं। इस मौके पर विधायक श्री बैजनाथ सिंह कुशवाहा एवं अन्य जन-प्रतिनिधिय

आयुर्वेदिक दवाईयों की डीलरशीप के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला क्राईम ब्रांच की पकड़ में

पूजा गिरी इंदौर।आयुर्वेदिक दवाईयों की डीलरशीप उपलब्ध कराने के नाम पर लाखों रूपये की ठगी करने वाला आरोपी क्राईम ब्रांच की कार्यवाही में पकड़ाया।आरोपी ने कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर, आरोग्यांजलि आयुर्वेदिक प्राईवेट लिमिटेड को आरोग्य ऋषि नामक संस्था बनाकर करठगी करता था।कई लोगों को  मोटी रकम का चूना लगाया।3 कंप्यूटर सिस्टम, 10 मोबाईल व अन्य उपकरणों सहित दस्तावेज बरामद हुुए। दर्जन भर से अधिक लोगों के साथ ठगी की वारदातें आई सामने, कंपनी के 40 लाख से भी अधिक ठगी के रूपयों का लेन देन का ब्यौरा पाया गया।       पुलिस उपमहानिरीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र इन्दौर (शहर) व्दारा शहर में ठगी करने वाले आरोपियों के संबंध में आसूचना संकलित कर उन पर विधिसंगत कार्यवाही करने तथा ठगी की वारदातों पर अंकुश पाने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री सूरज वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री राजेश दण्डोतिया द्वारा क्राईम ब्रांच की समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये

रामदेव शुगर मिल संचालकों और माहेश्वरी ब्रदर्स के 14 ठिकानों पर एक साथ आयकर टीम ने मारा छापा

पूजा जयेश भोपाल।आयकर विभाग की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन विंग ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए रामदेव शुगर मिल और माहेश्वरी ग्रुप के 14 ठिकानों पर एक साथ छापा मारा। छापे की ये कार्रवाई भोपाल समेत होशंगाबाद, पिपरिया, नरसिंहपुर और इंदौर में की गई है। अल सुबह मारे गए छापे में बड़े पैमाने पर नकदी और कर चोरी के दस्तावेत बरामद हुए हैं। विभाग शुक्रवार को छापे से जुड़ी अहम जानकारियों का खुलासा कर सकती है। आयकर विभाग के करीब 100 अफसर व कर्मचारियों की टीम ने एक साथ 14 ठिकाने पर मारा है। भोपाल में रामदेव शुगर मिल संचालकों और माहेश्वरी ब्रदर्स के कई प्रतिष्ठानों पर एक साथ आयकर टीम ने छापा मारा। मिल संचालकों के श्रीजी ट्रेडर्स, रामदेव शुगर मिल होशंगाबाद, बैतूल, भोपाल, नरसिंहपुर सहित कई मिलों पर टीम ने कार्रवाई की। सुगर मिल के संचालकों के भोपाल के ग्रीन हाइट स्थित आवास पर छापा मारा गया। होशंगाबाद, पिपरिया और नरसिंहपुर के ठिकानों पर छापे  होशंगाबाद, पिपरिया और नरसिंहपुर में माहेश्वरी ग्रुप के सभी ठिकानों पर आयकर के छापे पड़े। होशंगाबाद में रामदेव शुगर मिल पर छापा पड़ा। यहां माहेश्वरी ब्रदर्स के कई प्रत

निमाड़ी मिर्च को मिलेगी नई पहचान

कुमार यश खरगोन। निमाड़ में पहली बार निमाड़ की किसी फसल को लेकर कार्यक्रम कसरावद में आगामी 29 फरवरी व 1 मार्च को हो रहा है। निमाड़ की मिर्ची को अपनी स्वतंत्र पहचान और यहां के किसानों को इस फसल से अधिक मुनाफा हो, इन उद्देश्यों के साथ निमाड़ चिली फेस्टिवल 2020 का आयोजन किया जा रहा है। भारत के आंध्रप्रदेश में गुंटुर में स्थित मिर्च मंडी एशिया में नंबर-1 व खरगोन जिले के बैड़िया में स्थित मिर्च मंडी नंबर-2 पर मानी जाती है। गत वर्षों में गुंटुर व महाराष्ट्र के मिर्च व्यापारी आदिवासी बहुल्य क्षेत्र झिरन्या के पिछोड़िया, मारूगढ़, आमड़ी और मुंडिया गांव में किसानों की खाली भूमि किराए पर लेकर निमाड़ की मिर्ची खरीदकर इन्हीं स्थानों पर डंठल निकालते हुए, साफ-सफाई कर मिर्च की ग्रेडिंग कर पैकिंग की जाती है। पैकिंग करने के बाद दिल्ली व बाम्बे शहरों में भेजी जाती है। यह मिर्ची इन शहरों में आंध्रप्रदेश की तेजा प्रजाति की पहचान के नाम से बेची जाती है। उद्यानिकी उप संचालक केके गिरवाल ने बताया कि खरगोन जिले में मिर्च की कई प्रजातियां हमारे किसान लगाते है। तकनीकी तरीकों से खेती करने के बाद अच्छी फसल भी लेते है, लेकिन

ट्रांसपोर्ट रिव्यू कमेटी की बैठक, ट्रैफिक पुलिस व परिवहन विभाग के अफसरों ने दिया सुझाव,स्कूल बसों के लिए निर्धारित होंगे स्टॉपेज

पूजा गिरी इंदौर।स्कूली बसों में बच्चों की सुरक्षा और सुविधाओं के मद्देनजर दिल्ली पब्लिक स्कूल ने ट्रैफिक पुलिस, परिवहन विभाग और शिक्षा विभाग के सहयोग से एक ट्रांसपोर्ट रिव्यू कमेटी का गठन किया है। इसकी पहली बैठक 27 फरवरी को डीपीएस निपानिया में आयोजित की गई। बैठक में डीएसपी ट्रैफिक ईस्ट जोन श्री उमाकांत चौधरी, एआरटीओ श्री ह्रदेश यादव, ट्रैफिक काउंसलर श्री प्रफुल्ल जोशी, शिक्षा विभाग खजराना संकुल के श्री इकबाल और जेएसडब्ल्यूएस ग्रुप से डायरेक्टर (ऑपरेशन्स) श्री फैसल मीर खान शामिल हुए। बैठक की शुरुआत में डीपीएस इंदौर प्रिंसिपल श्री अजय के शर्मा और डीपीएस राऊ प्रिंसिपल श्रीमती आशा नायर ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। जेएसडब्ल्यूएस डायरेक्टर श्री फैसल मीर खान ने डीपीएस की ट्रांसपोर्ट व्यवस्था और स्कूल द्वारा बच्चों की सुरक्षा के लिए अपनाए जा रहे नवाचार जैसे जीपीएस, ईआरपी, सीसीटीवी कैमरा, पैनिक बटन आदि सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जेएसडब्ल्यूएस मैनेजमेंट बच्चों की सुरक्षा और सुविधाओं के लिए सतत प्रयासरत रहता है। इसमें ड्राइवर्स को प्रोत्साहन देना, लेडी गार्ड और हेल्पर्स

लक्ष्य पाने के लिए रास्ता तय करें – खाद्य मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर

Image
जप कुमार ग्वालियर। युवा कल का भविष्य है ,लक्ष्य पाने के लिए रास्ता तय करें तभी सफलता मिलेगी l  लक्ष्य तक पहुंचने के लिए अपने अंदर इच्छाशक्ति तैयार करनी होगी। उक्त विचार आज भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो ग्वालियर द्वारा जेसी मिल गर्ल्स कॉलेज परिसर में एक भारत-श्रेष्ठ भारत पर लगी दो दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किए। आगे मंत्री जी ने कहा कि स्वच्छता की शुरुआत स्वयं से करें, उन्होंने स्वच्छता के संदर्भ में कहा कि  सबसे पहले हमें व्यवहारिक बदलाव लाना होगा । उन्होंने एक भारत श्रेष्ठ भारत के संदर्भ में कहा कि बच्चे प्रदर्शनी के जरिए मणिपुर राज्य की संस्कृति को जान रहे हैं। इस अवसर पर मंत्री जी ने महिला बाल विकास की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा बनाए गए पोस्टिक आहार का स्वाद भी लिया।   लोक संपर्क ब्यूरो ग्वालियर के प्रचार अधिकारी दिलीप सिंह परमार ने बताया कि देश के विभिन्न राज्यों में सांस्कृतिक एकता को बढ़ावा देने हेतु 18  दिनों तक चलने वाले एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान शुरू किया है। जो 28 फरवरी 2020 तक जारी रहेगा। इस अभियान का उद्देश्य विभ

विद्यालयों की प्रवेश परीक्षा एक मार्च को 

जप कुमार ग्वालियर। प्रदेश के 50 उत्कृष्ट विद्यालय एवं 201 मॉडल स्कूलों में सत्र 2020-21 के लिये कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिये मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड के माध्यम से एक मार्च को 406 केन्द्रों पर प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा में एक लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे। चयन परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को सुबह 9 बजे परीक्षा केन्द्रों पर उपस्थित होना होगा। परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में एक फोटोयुक्त पहचान-पत्र, प्रवेश-पत्र और 2 काले बॉल पेन लेकर आना होगा। चयन परीक्षा के लिए प्रवेश-पत्र जारी कर दिए गए हैं। विद्यार्थी मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की साईट www.mpsos.nic.in तथा मोबाईल एप से रजिस्ट्रेशन नम्बर और जन्म तिथि के आधार भी प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।   

विशिष्ट आदिवासी आवासीय विद्यालयों में प्रवेश परीक्षा आज 

जप कुमार ग्वालियर। आदिम-जाति कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित 123 विशिष्ट आवासीय विद्यालयों में 6वीं और 9वीं कक्षाओं की प्रवेश परीक्षा 28 फरवरी को होगी। परीक्षा के प्रवेश-पत्र विभागीय वेबसाइट पर अपलोड कर दिये गये हैं। विशिष्ट आवासीय विद्यालयों में 28 फरवरी को कक्षा 6वीं की प्रवेश परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक और कक्षा 9वीं की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। प्रवेश-पत्र विभागीय वेबसाइट https://www.tribal.mp.gov/in/mptaas से प्राप्त किये जा सकते हैं। विशेष पिछड़ी जनजातीय कार्य क्षेत्रीय विकास योजना में शामिल आयुक्त, आदिवासी विकास कार्यालय में विशेष पिछड़ी जनजातियों से संबंधित प्रकोष्ठ के कार्य को संचालनालय आदिम-जाति क्षेत्रीय विकास योजना में स्थानांतरित किया गया है। इस संबंध में आदिम-जाति कल्याण विभाग ने आदेश जारी किये हैं। संचालनालय आदिम-जाति क्षेत्रीय विकास योजना द्वारा अब विशेष पिछड़ी जनजाति समूह प्राधिकरण एवं अभिकरण से संबंधित समस्त कार्य सम्पादित किये जायेंगे।   

महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने की डबरा क्षेत्र में संचालित  विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा  महिला-बाल विकास विभाग के 9 सेक्टर प्रशिक्षण केन्द्र शुरू किए जायेंगे 31 मार्च तक बाईपास शुरू होगा 

Image
जप कुमार ग्वालियर। डबरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं के तहत संचालित विकास एवं निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी की अध्यक्षता में रेस्ट हाउस डबरा में गुरूवार को सम्पन्न हुई। बैठक में जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष श्री मोहन सिंह राठौर, कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा, डीएफओ श्री अभिनव पल्ल्व, एडीएम श्री टी एन सिंह, अनुविभागीय दण्डाधिकारी डबरा श्री आर के पाण्डेय, जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता श्री कोरी सहित स्वास्थ्य, शिक्षा, पुलिस आदि विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।   महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने डबरा विधानसभा क्षेत्र में विभागवार संचालित विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण हों। उन्होंने लदेरा डैम का विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर शासन को भेजने के निर्देश देते हुए कहा कि इस डैम के पूर्ण हो जाने से क्षेत्र के लोगों को निस्तारी कार्य हेतु जहां पानी मिलेगा, वहीं इससे जल

मुख्यमंत्री 28 को इंदौर में,900 करोड़ की सौगात देंगे

पूजा जयेश भोपाल।मुख्यमंत्री कमल नाथ  28 फरवरी को इंदौर दौरे पर होंगे ।इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ कर 900 करोड़ रुपयों की सौगात देंगे।         मुख्यमंत्री कमल नाथ आज 28 फरवरी, 2020 को 12 बजे इंदौर आयेंगे। उसके बाद साढ़े 12 बजे आशा कन्फ्रेक्शनरी कार्यक्रम में भाग लेंगे। 1:15 बजे ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर हेतु प्रस्थान करेंगे एवं दोपहर 2 बजे से यहां होने वाले कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री के कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिसकी थीम "बिजनेस बियान्ड" है। इसके पश्चात् दोपहर 3 बजे पीथमपुर के उद्योग प्रतिनिधि मण्डल के साथ बैठक करेंगे। साढे़ 3 बजे राऊ के लिये प्रस्थान करेंगे। शाम 4 बजे राऊ आयेंगे। साढ़े 5 बजे होटल रेडिसन ब्लू हेतू प्रस्थान करेंगे जहां वे "देवी" पुरस्कार कार्यक्रम में भाग लेंगे।  मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ द्वारा लगभग 900 करोड़ रूपये के विकास कार्यों शुभारंभ किया जायेगा। इसमें विभिन्न विभागों से संबंधित हितग्राही मूलक योजनाएं शामिल हैं। वे नगर पालिक नगम इंदौर की प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवासीय इकायईयों के निर्माण

हाइकोर्ट: इंदौर प्रेस क्लब को लेकर दो प्रकरणों में सुनवाई कल

पूजा जयेश इंदौर। शुक्रवार को हाई कोर्ट इंदौर बैंच में इंदौर प्रेस क्लब से जुड़े दो मामलों में सुनवाई होगी।  पहला मामला इंदौर प्रेस क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल की सदस्यता से सम्बन्धित है। वर्तमान कार्यकारणी ने खारीवाल की सदस्यता समाप्त करते हुए उन्हें सुनवाई का अवसर दिये बगैर पद से हटा दिया था। इस मामले में दायर प्रकरण में पिछले माह रजिस्ट्रार फर्म्स एवं संस्थाएं, मध्यप्रदेश ने इंदौर प्रेस क्लब के आदेश को खारिज़ कर दिया था इसके बावजूद वर्तमान कार्यकारणी ने खारीवाल की सदस्यता पर कोई भी निर्णय नहीं लेते हुए सदस्यता सूची में शामिल नहीं किया। इस मामले में खारीवाल ने इंदौर प्रेस क्लब के विरुद्ध हाइकोर्ट में याचिका दायर की थी जिस पर जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव ने सुनवाई  करते हुए मंगलवार को इंदौर प्रेस क्लब और निर्वाचन अधिकारी को नोटिस जारी किया। इस मामले में कल शुक्रवार को सुनवाई होगी। दूसरा मामला इंदौर प्रेस क्लब के विधान से जुड़ा है। अध्यक्ष अरविंद तिवारी द्वारा 500 से अधिक सदस्यों की गैर मौजूदगी में उनके फ़र्ज़ी हस्ताक्षर करके नियम-प्रक्रिया के विरुद्ध असिस्टेंट रजिस्ट्रार, फर्म

आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, रायपुर  महापौर एजाज ढेबर ,शराब कारोबारी पप्पु भाटिया , आईएएस अनिल टूटेजा सहित नामी दिग्गजों के सुबह से कार्रवाई जारी लोकल पुलिस को भनक तक नही CRPF साथ मे है

सुभाष पांडे रायपुर। आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, शराब कारोबारी पप्पु भाटिया सहित बड़े आईएएस अफसरों व उद्योगपतियों पर आयकर विभाग द्वारा छापामार कार्रवाई की है। आयकर विभाग की कार्रवाई से हडकंप मचा हुआ है। फिलहाल आयकर विभाग अलग अलग टीमों के साथ कार्रवाई कर आय से अधिक संपत्ति की जांच कर रही है।  राजधानी रायपुर के बड़े कारोबारियों सहित आईएएस अफसरों के लेनदेन पर आयकर विभाग की नजर थी। काफी समय से कार्रवाई की सुगबुगाहट भी चल रही थी। आज सुबह आयकर विभाग की अलग अलग टीमों ने दबिश देते हुए महापौर एजाज ढेबर, शराब कारोबारी पप्पू भाटिया, आईएएस अनिल टुटेजा, कारोबारी मिनाक्षी टुटेजा, गुरुचरण सिंह होरा, पप्पू फरिस्ता व सीए  कमलेश जैन के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है।

मासूम बालिका को टैक्टर ने कुचला

डॉ राजेश गुप्ता मुरेना।जिले के अम्बाह में किला रोड पुरानी बस्ती मे मन्दिर से लोटती एक मासूम बालिका को टैक्टर ने कुचल दिया। जिससे बालिका की  मौके पर ही मोत हो गयी।   किला रोड पुरानी बस्ती पर सुबह 11 बजे के करीब  एक मासूम बच्ची गौरी पुत्री सोनू सखबार नि. भबनपुरा उम्र 8 साल को टेक्टर ने कुचल दिया । जानकारी के मुताबिक मासूम गौरी अपने मामा के यहा आई थी।ओर मामा की बच्ची के साथ मन्दिर गई थी मन्दिर से लोटते वक्त रास्ते मे एक स्वराज टैक्टर बिना नम्बर का जिसका चैसिस नम्बर wstd31419154399  तेज गति से दौडा चला आ रहा और पीछे से बच्ची को कुचल डाला। जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत होगई।घटना के बाद ड्राइवर टैक्टर छोड कर फरार हो गया। पुलिस को सूचना मिलते ही फोरन पहुच कर डेडबॉडी को अपने कब्जे मे लेकर अम्बाह अस्पताल पीएम के लिये भेज दिया। टैक्टर व चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

दलित की मौत-TI सस्पेंड,पूरा स्टाफ लाइन हाजिर

गौरव श्रीवास्तव जोधपुर।चोरी के आरोप में बाड़मेर ग्रामीण पुलिस थाने में एक दिन पूर्व हिरासत में लिए गए एक युवक की गुरुवार दोपहर मौत हो गई। पुलिस हिरासत में लिए गए इस युवक की तबीयत बिगड़ने पर पुलिसकर्मी आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में उसके परिजन अस्पताल पहुंच गए और पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे है। हिरासत में युवक की मौत के बाद जिला पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीण थानाधिकारी दीपसिंह को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही थाने के पूरे स्टॉफ को लाइन हाजिर कर दिया गया है। बाड़मेर शहर के हमीरपुरा निवासी जितेन्द्र को बाड़मेर ग्रामीण पुलिस थाने ने कल शाम चोरी का कबाड़ खरीदने के आरोप में हिरासत में लिया था। उसे रात भर थाने में ही रखा गया। आज सुबह करीब नौ बजे जितेन्द्र के परिजन उससे मिल कर गए थे। दोपहर में यकायक उसकी तबीयत बिगड़ गई। इस पर पुलिस उसे लेकर अस्पताल पहुंची लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जितेन्द्र की मौत की सूचना मिलते ही उसके परिजन व अन्य लोग अस्पताल पहुंचना शुरू हो गए। बाद में उन्होंने पुलिस हिरासत में

पुरुष नसबंदी मामले में प्रज्ञा तिवारी पर गिरी गाज

पूजा जयेश भोपाल।पुरुष नसबंदी वाले मामले में कल्याण शाखा की उप संचालक डा. प्रज्ञा तिवारी को भी हटा दिया गया है।उनकी जगह डा. राजीव श्रीवास्तव को नियुक्त किया गया है।ईसके साथ ही प्रशासननिक फेर बदल में चार सीनियर आईपीएस अधिकारियों को नयी पोस्टिंग मिल गयी है.    मध्य प्रदेश में पुरुष नसबंदी का टारगेट पूरा ना करने पर बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की सेवा समाप्त करने और सैलरी वापिस लेने का आदेश पिछले दिनों एनएचएम ने जारी किया था। आदेश आते ही हड़कंप मच गया था. उसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ये आदेश जारी करने वाली मिशन संचालक आईएएस अफसर छवि भारद्वाज को हटा दिया था। उन्हें मंत्रालय में OSD बनाकर भेज दिया गया।अब इसी मामले में दूसरी गाज एनएचएम में परिवार कल्याण शाखा की उप संचालक डा. प्रज्ञा तिवारी पर गिरी है। उनका प्रभार छीन लिया गया है. इसके बदले अब प्रज्ञा को प्री सर्विस शिक्षा शाखा और अस्पताल प्रशासन का चार्ज दिया गया है. प्रज्ञा तिवारी अब तक शिशु स्वास्थ्य पोषण, परिवार कल्याण कार्यक्रम, और नेशनल आयरन प्लस इनिशिएटिव(निपि) में पोस्ट थी, उनका प्रभार डा. राजीव श्रीवास्

5 आरोपियो से 34 अवैध हथियार बरामद

Image
पूजा गिरी इंदौर।क्राइम ब्रांच इन्दौर ने अवैध हथियार रखने वाले  5 आरोपी गिरफ्तार कर आरोपियो से कुल 34 अवैध हथियार बरामद किये।बरामद हथियारों में देशी पिस्टल व देशी कट्टे हैं।पकड़े गये आरोपियों में खरगोन का सिकलीगर भी शामिल है                    शहर में हो रही अवैध हथियारों के संबंध में प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। जिसमें पूर्व में पकड़े गये आरोपियों एवं सिकलीगरों से पूछताछ में यह बात बार बार सामने आ रही थी कि धार एवं बड़वानी ,खरगोन आदि जिलों में रहने वाले सिकलीगरों का संपर्क प्रदेश के बाहर एवं दूसरे जिलों में भी है एवं उ.प्र. एवं उसकी सीमा से लगे जिलों से आने वाले ग्राहक अवैध हथियारों का परिवहन इंदौर से भी करते हैं इस बिन्दु पर कार्य करने के लिये पुलिस उप महानिरीक्षक श्रीमति रूचिवर्धन मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सूरज वर्मा द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशोे के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) श्री राजेश डण्डोतिया केे द्वारा क्राइम ब्रांच की एक टीम को कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया था।             क्राइम ब्रांच इन्दौर के द्वारा अप

एसपी पश्चिम ने दफ्तर किया डिस्पोजल फ्री

पूजा गिरी इंदौर।एसपी ऑफिस में एक नई शुरूआत की गई है। ऑफिस को डिस्पोजल फ्री किया गया है। ये आदेश भी जारी किया गया है कि अफसर हो सिपाही अगर वह चाय पीता है, तो उसे अपना कप भी धोना पड़ेगा। प्लास्टिक की बोतल में पानी पीना भी प्रतिबंधित कर दिया गया है।       एसपी पश्चिम महेशचंद्र जैन ने यह आदेश जारी किया है उनके मुताबिक थाने में प्लास्टिक की बोतलों में पानी व डिस्पोजल कप में चाय पी जा रही है दफ्तर को डिस्पोजल और प्लास्टिक फ्री बनाने के लिए सबसे पहले इस पर कार्रवाई की जाएगी*। 

बंद रहा कोठारी मार्केट व्यापारी मेट्रो के खिलाफ

पूजा गिरी   इंदौर।जहां एक और पूरा शहर मेट्रो की सवारी करने को बेताब है। वहीं दूसरी ओर कोठारी मार्केट के व्यापारी मध्य शहर में मेट्रो ट्रेन चलाने का ही विरोध कर रहे हैं।     उनका कहना है कि यहां मेट्रो की जरूरत नहीं है। जैसे-जैसे मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट मध्य शहर की ओर बढ़ रहा है। व्यापारियों द्वारा लगातार इसका विरोध किया जा रहा है। व्यापारियों का कहना है कि मेट्रो ट्रेन के कारण काफी तोड़फोड़ की जाएगी जिससे उनका व्यापार प्रभावित होगा। आज कोठारी मार्केट के व्यापारियों ने यहां मेट्रो स्टेशन बनाए जाने के विरोध में अपनी दुकानें बंद रखी। दूसरी ओर कुछ व्यापारियों ने कहा कि मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट को लेकर शहर के लोगों को पूरी जानकारी नहीं दी जा रही है। इसके चलते जानकारी के अभाव में विरोध जैसी स्थिति बन रही है।

मुख्यमंत्री राऊ विधानसभा क्षेत्र में देंगे आठ सौ करोड़ रूपये से अधिक की सौंगातें,2 हजार 379 किसानों को साढ़े 17 करोड़ रूपये की,ऋण माफी के प्रमाण-पत्र वितरित करेंगे

पूजा गिरी इंदौर।मुख्यमंत्री कमलनाथ 28 फरवरी को राऊ विधानसभा क्षेत्र में आठ सौ करोड़ रूपये से अधिक लागत के विकास कार्यों की सौंगातें देंगे।  रंगवासा के गुरूकुल परिसर में आयोजित समारोह में वे दो हजार 379 किसानों को साढ़े 17 करोड़ रूपये से अधिक के ऋण माफी के प्रमाण-पत्र भी वितरित करेंगे। इसके साथ ही वे विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं और कार्यक्रमों के तहत पात्र हितग्राहियों को लाखों रूपये की सहायता राशि भी वितरित करेंगे।       उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी ने बताया कि राऊ को आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस विधानसभा क्षेत्र में दलगत भावनाओं से उठकर विकास कार्य करवाये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 28 फरवरी को राऊ विधानसभा क्षेत्र के रंगवासा में शाम 4 बजे विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ राऊ विधानसभा क्षेत्र में आठ सौ करोड़ रूपये से अधिक लागत के विकास कार्यों की सौंगातें देंगे। इसके लिये वे विकास कार्यों का भूमिपूजन/शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। उन्होंने बताया कि राऊ विधानसभा क्षेत्र में मुख्य रूप से लगभग साढ़े सात सौ क

रायपुर-पूर्व सीएम रमन सिंह के सीएस रहे अमन सिंह व उनकी पत्नी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज

सुभाष पांडे रायपुर।पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के प्रमुख सचिव रहे आईआरएस अधिकारी अमन सिंह और उनकी पत्नी यास्मिन सिंह के खिलाफ ईओडब्ल्यू (आर्थिक अनुसंधान शाखा) ने आय से अधिक संपत्ति मामले में बुधवार को एफआईआर दर्ज कर ली है। इसको लेकर सामाजिक कार्यकर्ता उचित शर्मा ने राज्य सरकार से शिकायत की थी। कार्यवाही से बचने के लिए पति-पत्नी ने हाईकोर्ट में याचिका भी लगाई, लेकिन उसे खारिज कर दिया था। ईओडब्ल्यू के उच्च पदस्थ अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। दरअसल, सामाजिक कार्यकर्ता उचित शर्मा ने आईआरएस अधिकारी व उनकी पत्नी के खिलाफ शासन में शिकायत की थी। इसमें अमन सिंह पर पद का दुरुपयोग करने, भ्रष्टाचार, आय से अधिक संपत्ति, मनी लॉड्रिंग, फाॅरेन इंवेस्टमेंट और चिप्स में तैनाती के दौरान अनियमिता बरतने के आरोप लगाए गए हैं। वहीं, उनकी पत्नी यास्मिन सिंह के खिलाफ उनकी संविदा नियुक्ति, इस दौरान जरूरत से ज्यादा भुगतान करने की शिाकयत की गई। इसके बाद राज्य सरकार की ओर से इसकी जांच ईओडब्ल्यू काे सौंप दी गई। राज्य सरकार के आदेश को हाईकोर्ट में दी गई थी चुनौती सरकार के जांच संबंधी इस आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट म

पशुपालन मंत्री श्री यादव ग्वालियर अंचल के दो दिवसीय प्रवास पर 

जप कुमार ग्वालियर।पशुपालन, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास मंत्री श्री लाखन सिंह यादव दो दिवसीय प्रवास के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।   निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्री लाखन सिंह यादव 28 फरवरी को प्रात: 9 बजे कार द्वारा ग्वालियर से ग्राम चमरगवां विकासखण्ड कोलारस जिला मुरैना के लिए रवाना होंगे। जहां आप ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह के साथ आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रात: 11.45 बजे ग्राम चमरगवां में नवीन 33/11 केव्ही विद्युत उपकेन्द्र एवं नवीन 33/11 केव्ही सुजानगड़ी उपकेन्द्र ब्लॉक पहाडगढ़ का लोकार्पण करेंगे। दोपहर 12.45 बजे ग्राम चमरगवां से कार द्वारा कैलारस के लिए रवाना होंगे। दोपहर 2.15 बजे कैलारस से जौरा के लिए प्रस्थान करेंगे। जहां आप दोपहर 2.45 बजे विधायकगणों, जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं से ऊर्जा मंत्री के साथ भेंट करेंगे। अपरान्ह 3.45 बजे जौरा से ग्वालियर के लिये रवाना होंगे। जहां आप स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।  पशुपालन मंत्री श्री यादव 29 फरवरी को प्रात: 11.30 बजे ग्वालियर से कार द्वारा ग्राम निरावली हेतु प्रस्थान कर ग्राम निरावली में विभिन्न क

मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना का लाभ लेकर सोनू को  आरओ वाटर प्लांट से मिला रोजगार

Image
जप कुमार ग्वालियर। मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना का लाभ लेकर सोनू बाथम के परिवार की आर्थिक स्थिति में जहां सुधार आया है, वहीं उसके परिवार की समाज में प्रतिष्ठा भी बढ़ी है और इस आरओ प्लांट से रोजगार भी मिला है। डबरा के ग्राम भैंसनारी निवासी सोनू बाथम पिता जगराम बाथम ने स्व-सहायता समूह से जुड़कर मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण स्वरोजगार योजना का लाभ लेकर एवं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा डबरा की मदद से 5 लाख रूपए की लागत का न्यू गल्लामंडी डबरा में आजीविका एक्वाफ्रेश आरओ वाटर प्लांट लगाया है। योजना के तहत एक लाख 50 हजार रूपए का अनुदान भी मिला।  सोनू बाथम ने बताया कि आरओ प्लांट शुरू करने से पहले वे बेरोजगार था। उसके परिवार के पास किसी प्रकार की खेती भी नहीं थी। उसने अधिकारियों से संपर्क कर स्वरोजगार शुरू करने हेतु चर्चा की। अधिकारियों ने बताया कि वह मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना का लाभ लेकर आरओ प्लांट स्थापित कर सकता है। इस प्रकार योजना का लाभ लेकर 5 लाख रूपए का आरओ वाटर प्लांट स्थापित किया है। इस प्लांट से आय प्रतिमाह 12 हजार रूपए की आय हो गई है। सोनू ने बताया कि एक्वाफ्रेश आरओ प्लांट के नाम से ल

मुख्यमंत्री राज्य कर्मचारी बीमा योजना में प्रोफाइल अपडेट करने की अंतिम तिथि 29 फरवरी 

जप कुमार ग्वालियर। मुख्यमंत्री राज्य कर्मचारी बीमा योजना के क्रियान्वयन हेतु प्रोफाइल अपडेट करने की अंतिम तिथि 29 फरवरी 2020 है। मध्य प्रदेश के कर्मचारियों के लिए राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री राज्य कर्मचारी बीमा योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। स्वास्थ्य बीमा योजना परिवार के सदस्यों के लिए भी लागू होगी, जिसके लिए शासकीय सेवकों के परिवार के सदस्यों का डाटा, स्वयं की प्रोफाइल, एड्रेस डिटेल, जीआईएस,जीपीएस, ग्रेच्युटी आदि में नॉमिनी को आईएफएमआईएस सॉफ्टवेयर में अद्यतन किया जाना है। उक्त कार्य 29 फरवरी 2020 तक पूर्ण करने के निर्देश शासन द्वारा दिए गए हैं।  उल्लेखनीय है कि कार्यालय प्रमुख को कोषालय द्वारा यूजर आईडी एवं पासवर्ड पूर्व में ही प्रदाय कर दिए गए हैं। यूजर आईडी पासवर्ड से निर्धारित समय सीमा में आईएफएमआईएस में अपना डाटा अद्यतन करने के निर्देश शासकीय सेवकों को दिए गए हैं। 

विधायक श्री गोयल ने वार्ड-25 कृष्णपुरी में सीसी रोड एवं वार्ड-30 सरस्वती नगर  में  पार्क जीर्णोद्धार कार्य का भूमिपूजन किया 

जप कुमार ग्वालियर। विधायक मुन्नालाल गोयल ने बुधवार को वार्ड-25 के अंतर्गत कृष्णपुरी में 5 लाख की लागत से बनने जा रही सी.सी रोड के लिये एवं वार्ड-30 के अंतर्गत 3 लाख की लागत से सरस्वती नगर पार्क के जीणोद्धार के लिये प्रारंभ किए जा रहे विकास कार्यों का भूमिपूजन किया । इस मौके पर क्षेत्रीय जनता द्वारा विधायक का भव्य स्वागत किया गया ।  भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री गोयल ने कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार बनने के बाद विकास कार्यों में गति आई है। मेरा उद्देश्य जन अपेक्षाओं के अनुरूप विकास कार्यों को अन्जाम देना है । उन्होंने कहा कि विधायक फण्ड सीमित है, लेकिन विधानसभा क्षेत्र बहुत बड़ा है लेकिन फिर भी हमारी सरकार विकास कार्यों को गति देने के लिए प्रयासरत है। अभी भी क्षेत्र में सड़क, पानी, बिजली, सीवर की काफी समस्यायें है। लेकिन मेरा प्रयास है कि एक-एक करके सभी विकास कार्य पूर्ण किए जायेंगे।  इस मौके पर पूर्व पार्षद नरेन्द्र सिंह, सत्यभान चैहान, धर्मेन्द्र शर्मा, पंकज यादव, गिर्राज पठसारिया, बैजनाथ घुरैया, राजकुमार दुबे, अनिल कौशिक, सहित सैंकड़ों क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थे। 

गृह निर्माण समितियों एवं निजी बिल्डरों से संबंधित शिकायतों के निराकरण हेतु शिविर सम्पन्न 

Image
जप कुमार ग्वालियर। जिले में गृह निर्माण सहकारी समितियों एवं निजी बिल्डिरों से संबंधित आम लोगों की समस्याओं के निराकरण हेतु कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी की विशेष पहल पर बुधवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के जन-सुनवाई कक्ष में शिविर सम्पन्न हुआ। शिविर में कुल 219 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। शिविर में 4 गृह निर्माण सहकारी संस्थाओं में रिक्त 22 सदस्यों को भू-खण्ड एवं प्लॉट आवंटन की कार्रवाई की गई।   कलेक्ट्रेट कार्यालय के जन-सुनवाई कक्ष में आयोजित शिविर में पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा, एडीएम श्री किशोर कान्याल, अपर कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्री रिंकेश वैश्य, एसडीएम श्रीमती जयति सिंह सहित अधिकारीगण एवं निजी बिल्डर्स आ‍दि उपस्थित थे।   कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने शिविर में आए लोगों से संबंधित गृह निर्माण समितियों एवं प्राइवेट बिल्डरों की समस्याओं को सुनने हेतु उनके पास पहुँचकर समस्याओं को सुना और उनके निराकरण हेतु कार्रवाई के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने शिविर में ऐसे आवेदक जिन्हें भवन एवं भू-खण्ड के प्रकरणों का निराकरण क

ग्रामीण स्वच्छता के लिए सीईओ श्री वर्मा ने किया मॉर्निंग फॉलोअप  सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को ग्राम पंचायतों का होगा औचक निरीक्षण 

जप कुमार ग्वालियर। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शिवम वर्मा द्वारा जनपद पंचायत मुरार की ग्राम पंचायत मुगलसराय एवं सोनी में मॉर्निंग फॉलोअप किया गया। फॉलोअप के दौरान ग्राम मुगलसराय में उपयंत्री श्री मनोज की अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित उपयंत्री का तीन दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए। इस मौके पर परियोजना अधिकारी जिला पंचायत श्री जे एस नरवरिया, सीईओ जनपद पंचायत मुरार श्री शैलेन्द्र सिंह एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।  भ्रमण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचयत श्री शिवम वर्मा ने ग्राम की नालियों से बहने वाले गंदे पानी को रोकने की व्यवस्था के लिए सोख्ता गड्डे बनाए जाने तथा रेन वाटर हार्वेस्टिंग निर्माण कराए जाने के निर्देश जनपद पंचायत सीईओ को दिए। इसके साथ ही ग्राम सड़क किनारे रखे गए कचरे एवं घूरे को हटाने एवं ग्राम से बाहर शासकीय भूमि का सीमांकन कराते हुए नाडेप निर्माण के लिए स्थान चिन्हित कराए जाने के निर्देश दिए। चिन्हित स्थान पर ग्राम का कचरा संग्रहण कर रखा जाए। नाडेप निर्माण से घूरे-कचरे का प्रबंधन के साथ जैविक खेती भी लें

गर्मी के मौसम में पीले एवं गंदे पानी के वितरण की शिकायत नहीं मिलना चाहिए 

Image
जप कुमार संभागीय जनसंपर्क कार्यालय ग्वालियर मध्यप्रदेश शासन समाचार गर्मी के मौसम में पीले एवं गंदे पानी के वितरण की शिकायत नहीं मिलना चाहिए नगर निगम प्रशासक ने आयुक्त के साथ किया दोनों प्लांटों का निरीक्षण  सभी आवश्यक प्रबंध समय रहते करें – प्रशासक श्री ओझा  ग्वालियर 26 फरवरी 2020/ शहर में कहीं भी गर्मी के मौसम में पीला व गंदा पानी नहीं आना चाहिए। इसके लिए जो भी इंतजाम आवश्यक हैं उन्हें समय रहते पूर्ण किया जाए। पीले पानी की शिकायत न मिले, इसके लिए आवश्यक हो तो तकनीकी राय लेकर उस पर भी अमल किया जाए। संभागीय आयुक्त एवं नगर निगम प्रशासक श्री एम बी ओझा ने नगर निगम आयुक्त एवं विभागीय अधिकारियों के साथ बुधवार को मोतीझील एवं तिघरा प्लांट के साथ-साथ तिघरा जलाशय का भी निरीक्षण कर उक्त निर्देश जारी किए हैं।   नगर निगम प्रशासक श्री ओझा ने कहा कि हर वर्ष गर्मी के दिनों में पीले पानी की शिकायत मिलती है इस वर्ष यह शिकायत न मिले, इसके लिए निगम समय रहते सभी प्रबंध सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि पानी में ऑक्सीजन की मात्रा कम होने से पीले पानी की शिकायत मिलती है। पानी में ऑक्सीजन की मात्रा निर्धारित मात