उर्जा मंत्री के निर्देश पर श्री सिंगाजी ताप परियोजना के प्रभावितों से मिला अधिकारियों का दल

पूजा जयेश 
भोपाल।उर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह के निर्देश पर मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड जबलपुर के अधिकारियों का एक दल संत श्री सिंगाजी ताप परियोजना के प्रभावितों से मिला। विधायक श्री नारायण पटेल ने अधिकारियों को संत श्री सिंगाजी ताप परियोजना से प्रभावित युवाओं की समस्याएँ बताई। अधिकारियों ने प्रभावितों से माँग-पत्र लेकर उनकी समस्याओं पर विचार करने का आश्वासन दिया।


बैठक में जलभराव, सीवेज, स्थानीय व्यक्ति को नौकरी और टेंडर में प्राथमिकता सहित अन्य मुददों पर चर्चा की गई। उर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने अधिकारियों को संत श्री सिंगाजी ताप परियोजना से प्रभावित लोगों की समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिये हैं।


अधिकारियों के दल में मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड, जबलपुर के मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री ए.के. नेमा, मुख्य अभियंता श्री वी.के. कैलासिया, श्री आर.के. मल्होत्रा, श्री संजय पेंडोर, श्री आर.के. खेमरिया, श्री आर.पी. पांडे, श्री के.एस. कुशराम और श्री रवि मिश्रा शामिल थे।


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा