उज्जैन में आपत्तिजनक बयान देकर शांति भंग का प्रयास करने वाले भाजयुमो नेता पर कानूनी कार्यवाही पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह का विरोध, ऐसे तत्वों को संरक्षण के रूप में : नरेन्द्र सलूजा
पूजा जयेश
भोपाल।मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बताया कि उज्जैन भाजयुमो के नगर महामंत्री योगेश सांगते ने शहर का धार्मिक सद्भाव बिगाड़ने के उद्देश्य से, महाकाल मंदिर में ना केवल प्रेस काॅन्फ्रेंस करके धार्मिक स्थल का राजनैतिक उपयोग किया बल्कि धार्मिक भावनाएं भड़काकर शासन एवं प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए कहा कि वो उज्जैन में शांति भंग करके दिखाएगा। अपराधिक तत्वों को संरक्षण देना भाजपा के लिए कोई नई बात नहीं, इसलिये राकेश सिंह ऐसे लोगों का समर्थन कर रहे है।
सलूजा ने कहा कि उक्त व्यक्ति पर पहले से भी 4 अपराधिक मामले दर्ज हैं, पहला केस अपराध क्रमांक 436/04-07-08 धारा 323, 294, 506, 147 आईपीसी थाना महाकाल, दूसरा केस अपराध क्रमांक 401/29-06-08 धारा 323, 427, 147 आईपीसी थाना माधव नगर, तीसरा केस अपराध क्रमांक 552/30-08-08 धारा 353, 294, 506 थाना माधव नगर, चौथा केस अपराध क्रमांक 747/19-11-08 धारा 323, 249, 506, 34 आईपीसी थाना माधव नगर, ये सारे आपराधिक केस उस पर पूर्व से ही दर्ज हैं। अपराधिक प्रवृत्ति के ऐसे व्यक्ति का समर्थन करके भाजपा ने अपनी उसी मानसिकता को बढ़ाने का काम किया है, जिसके तहत कैलाश विजयवर्गीय के इंदौर में आग लगाने के बयान का बढ़ चढ़कर भाजपा ने समर्थन किया था।
वैसे भी महाकाल मंदिर तक जाने के कुल आठ रास्ते हैं। जिस मार्ग का वे जिक्र कर रहे है, उस पर से भी आवागमन चालू है। मुद्दाविहीन भाजपा जनता को गुमराह कर समाज में फूट डालने का काम ना करे तथा अपनी दशकों पुरानी लोगों को बांटने की राजनीति से बाज आए। आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को प्रश्रय देने की रीति- नीति अब भाजपा को बंद करनी चाहिए तथा गुंडे बदमाशों एवम् माफिया के खिलाफ युद्ध में भाजपा को सरकार का साथ देना चाहिये।