स्व-सहायता समूहों के माध्यम से उपभोक्ताओं को मिल रहे हैं शुद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण मसाले
जप कुमार
ग्वालियर। राज्य शासन द्वारा संचालित “शुद्ध के लिए युद्ध” अभियान की तर्ज पर आजीविका मिशन के स्व-सहायता समूहों की महिला सदस्यों द्वारा निर्मित शुद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण मसाले एवं दालें उचित दाम पर उपभोक्ताओं को जेएमडी मसाला उद्योग के नाम से उपलब्ध करा रही हैं।
आजीविका बाजार संभागीय हाट बाजार फूलबाग ग्वालियर में जय माता दी स्व-सहायता समूह भेमपुर तिघरा के स्व-सहायता समूह की सदस्य श्रीमती कृष्णा कुशवाह ने बताया कि वे दो वर्ष पूर्व स्व-सहायता समूह से जुड़ी थीं। समूह में 10 सदस्य जुड़ी हैं जो ग्रामीण अंचलों के विभिन्न स्थानों पर जाकर मसाले, दालें, मिर्ची आदि किसानों से सीधा क्रय कर उन्हें साफ कर आजीविका बाजार फूलबाग में उपभोक्ताओं के समक्ष पिसवाकर ग्रेडिंग कर विक्रय कर रही हैं। इस व्यवस्था से उपभोक्ताओं को उचित दाम पर शुद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण दालें, मसाले एवं अन्य खाद्य पदार्थ प्राप्त हो रहे हैं। साथ ही महिलाओं को इन मसालों के विक्रय से 500 रूपए प्रतिदिन का मुनाफा भी हो रहा है।
समूह की सदस्य श्रीमती कृष्णा कुशवाह ने बताया कि समूह द्वारा ऑर्डर पर होम डिलेवरी भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि गुना जिले के कुम्भराज में पैदा होने वाला धनिया अपनी विशेष खुशबू के कारण मशहूर है। जिसकी मांग उपभोक्ताओं के बीच काफी है। मांग को देखते हुए क्रय कर कुम्भराज का धनिया भी उपभोक्ताओं को उचित दाम पर उपलब्ध कराया जा रहा है।
हाट बाजार से मसाला खरीदने वाले उपभोक्ता श्री धर्मेन्द्र तोमर एवं श्री योगेश शर्मा ने बताया कि स्व-सहायता समूह द्वारा निर्मित मसाले शुद्ध एवं गुणवत्ता के साथ सही दाम पर एक ही स्थान पर उन्हें प्राप्त हो रहे हैं। इसके लिए उन्हें कहीं भटकना नहीं पड़ता है। ऐसे मसालों में मिलावट की संभावना नहीं रहती है।