शुद्ध के लिये युद्ध” अभियान के तहत  अधिकारियों को सौंपे दायित्व 

जप कुमार


ग्वालियर। खाद्य पदार्थों में मिलावट के विरूद्ध “शुद्ध के लिए युद्ध” अभियान के तहत 31 जनवरी 2020 को दोपहर 3 बजे से फूलबाग मैदान से सिंधिया कन्या विद्यालय से होते हुए पड़ाव से लक्ष्मीबाई समाधि होकर फूलबाग मैदान तक आयोजित होने वाली जन जागरूकता रैली के दौरान कानून व्यवस्था बनाए जाने हेतु कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की जवाबदेही सुनिश्चित की गई है। 
 जिला दण्डाधिकारी अनुराग चौधरी ने जारी आदेश में उल्लेख किया है कि एसडीएम झाँसी श्री अनिल बनवारिया, एसडीएम ग्वालियर सिटी श्री प्रदीप तोमर, तहसीलदार श्रीमती शिवानी पाण्डे और अपर तहसीलदार श्री रामनिवास सिकरवार की फूलबाग मैदान क्र.-1 जहां रैली में शामिल होने वाले व्हीआईपी, छात्र-छात्राऐं, आम जनता आदि उपस्थित होंगे वहां कानून व्यवस्था बनाए रखने की वाबदारी सुनिश्चित की गई है। जबकि एसडीएम लश्कर श्री सी बी प्रसाद, तहसीलदार श्री आर एन खरे, एसएलआर श्रीमती नीना सेंगर, नायब तहसीलदार श्री महेश कुशवाह “शुद्ध के लिए युद्ध” जागरूकता रैली के दौरान फूलबाग मैदान से सिंधिया कन्या विद्यालय से होकर पड़ाव से लक्ष्मीबाई समाधि होते हुए फूलबाग मैदान पर रैली की समाप्ति तक उपस्थित रहकर कानून व्यवस्था बनाए रखेंगे। 
इसी प्रकार तहसीलदार घाटीगाँव श्री एस आर वर्मा, नायब तहसीलदार श्रीमती मधुलिका सिंह तोमर कार्यक्रम स्थल पर फूलबाग चिड़ियाघर पर बनने वाले पार्किंग स्थल पर उपस्थित रहकर कानून व्यवस्था बनाए रखेंगे। नायब तहसीलदार श्री धीरेन्द्र गुप्ता, नायब तहसीलदार कु. ज्योति जाटव महारानी लक्ष्मीबाई समाधि स्थल के सामने फूलबाग मैदान क्र.-2 पर बनने वाले पार्किंग स्थल पर उपस्थित रहकर कानून व्यवस्था बनाए रखेंगे। जबकि नायब तहसीलदार श्रीमती योगिता वाजपेयी की फूलबाग मैदान स्थित स्मार्ट सिटी वाहन पार्किंग स्थल पर उपस्थित रहकर कानून व्यवस्था बनाए रखने की जवाबदेही सुनिश्चित की गई है। 


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा