“शुद्ध के लिए युद्ध” की संभाग स्तरीय रैली में सभी जिलों का प्रतिनिधित्व हो  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में संभागीय आयुक्त ने दिए निर्देश

जप कुमार


ग्वालियर। खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करने तथा आम जनों में जन जागरूकता लाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा “शुद्ध के लिये युद्ध” अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत ग्वालियर में 31 जनवरी को संभाग स्तरीय रैली का आयोजन भी किया जा रहा है। इस रैली में अधिक से अधिक लोग जुड़ें और मिलावट के विरूद्ध एक जन आंदोलन चलाकर जन जागरूकता के लिए कार्य करें। 
 संभागीय आयुक्त श्री एम बी ओझा ने संभाग के सभी कलेक्टरों से कहा है कि 31 जनवरी को ग्वालियर में आयोजित की जा रही रैली में अधिक से अधिक लोग उनके जिलों से भी आएं, यह सुनिश्चित किया जाए। यह रैली ग्वालियर में फूलबाग मैदान से दोपहर 3 बजे प्रारंभ होगी। संभागीय आयुक्त श्री ओझा ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा के दौरान विभागीय योजनाओं और निर्वाचन के कार्यों की समीक्षा भी की। 
 ग्वालियर कलेक्ट्रेट कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में ग्वालियर कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी, नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन, सीईओ जिला पंचायत श्री शिवम वर्मा, अपर कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह, एडीएम श्री टी एन सिंह, अपर कलेक्टर श्री रिंकेश वैश्य, एसडीएम मुरार श्रीमती जयति सिंह सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। 
 संभागीय आयुक्त श्री ओझा ने निर्वाचन के कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने संभाग के सभी जिलों के अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन नामावलियों में जिन लोगों के नाम जोड़ने हेतु आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं उन्हें जोड़ने की कार्रवाई तत्परता से की जाए। इसके साथ ही मतदाता परिचय पत्र ब्लैक इन व्हाइट से कलर करने का जो कार्य है उसको भी तत्परता से किया जाए। 


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा