प्रदेश में आयुर्वेद को मेडीकल टूरिज्म की दिशा में विकसित किया जा रहा है – मंत्री डॉ. साधौ  शासकीय स्वशासी आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय की साधारण सभा की बैठक सम्पन्न

जप कुमार


ग्वालियर। चिकित्सा शिक्षा, आयुष एवं संस्कृति मंत्री डॉ. विजय लक्ष्मी साधौ की अध्यक्षता में बुधवार को शासकीय स्वशासी आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय ग्वालियर की साधारण सभा की बैठक महाविद्यालय के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में संभाग आयुक्त श्री एम बी ओझा, शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. महेश कुमार शर्मा सहित विभिन्न विभागों एवं निर्माण एजेन्सियों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे। 
 चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. विजय लक्ष्मी साधौ ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के नेतृत्व में प्रदेश में आयुर्वेद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मेडीकल टूरिज्म के रूप में विकसित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। प्रदेश के ऐसे पर्यटक स्थलों पर आयुर्वेद के तहत पंचकर्म सिरोधारि जैसी आयुर्वेद के उपचार की सुविधायें पर्यटकों को उपलब्ध कराई जायेंगीं। जिससे जहां स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार प्राप्त होगा वहीं पंचकर्म एवं सिरोधारि विधि से उपचार हेतु लोगों को बैंगलोर एवं केरल नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इन पद्धतियों से उपचार को जिला स्तर पर भी ले जाने का प्रयास किया जा रहा है। आयुर्वेद में मसाज के माध्यम से भी लोगों को रोजगार से जोड़ा जा रहा है। डॉ. साधौ ने कहा कि विभाग द्वारा आयुर्वेद को टूरिज्म की दिशा में बढ़ावा देने हेतु औषधीय पौधों से संबंधित पुस्तक प्रकाशित कर पर्यटन स्थलों पर भी रखी जायेंगी। जिससे लोग प्रदेश में पाई जाने वाली जड़ीबूटी एवं दुर्लभ प्राचीन औषधियों के बारे में भी जान सकें। 
 मंत्री डॉ. साधौ ने अगस्त 2019 में आयोजित बैठक की एजेण्डेवार जानकारी लेते हुए वित्तीय वर्ष 2019-20 के आय-व्यय पत्रों की स्वीकृति प्रदाय की। बैठक में महाविद्यालय के विभिन्न कार्यक्रमों हेतु ऑडिटोरियम एवं चिकित्सालय हेतु ओपीडी ब्लॉक के निर्माण किए जाने के संबंध में प्रस्ताव तैयार करने के महाविद्यालय के प्राचार्य को निर्देश दिए। उन्होंने महाविद्यालय के खेल मैदान को समतलीकरण करने के लोक निर्माण विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि महाविद्यालय परिसर में जो निर्माण कार्य संचालित हो रहे हैं उन कार्यों का महाविद्यालय के प्राचार्य एवं अन्य स्टाफ नियमित रूप से पर्यवेक्षण करे। 
 बैठक में महाविद्यालय के प्राचार्य ने महाविद्यालय द्वारा संचालित गतिविधियों से भी अवगत कराया। 


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा