पीएम ने बजट सत्र की शुरुआत में एनडीए की बैठक ली
पूजा जयेश
दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बजट सत्र की शुरुआत में एनडीए की बैठक की. इस दौरान उन्होंने बैठक में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की. इसमें पीएम मोदी ने कहा कि हमने सीएए पर कुछ भी गलत नहीं किया है, बल्कि हमको फ्रंटफुट पर और आक्रामक रहना है. सीएए से किसी की नागरिकता नहीं जा रही है, बल्कि नागरिकता देने के लिए लाया गया है.
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन की मीटिंग में नागरिकता संशोधन अधनियम पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार का रुख सही है. उन्होंने आगे कहा कि सीएए पर हमने कुछ गलत नहीं किया है, बल्कि हम फ्रंटफुट पर रहे हैं. ऐसे में सभी घटक दल एग्रेसिव रुख अख्तियार रखें. नागरिकता संशोधन कानून से किसी की भी नागरिकता नहीं जा रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि सीएए के मुद्दे पर कुछ लोग भड़काने का काम कर रहे हैं. ये देश जैसे सबका है वैसे ही मुसलमानों का भी है. मुसलमानों का भी उतना ही हक और कर्तव्य है, जितना बाकियों का है.