महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर  पर  साईंस कालेज, महारानी लक्ष्मीबाई कॉलेज तथा  विजयाराजे सिंधिया गर्ल्स कॉलेज में गांधी प्रतिमा का अनावरण  

जप कुमार


 


ग्वालियर। आज 30 जनवरी गांधी जी की पुण्य तिथि के अवसर पर विधायक गोयल के मुख्य आतिथ्य में शासकीय विज्ञान महाविद्यालय, महारानी लक्ष्मीबाई स्नातकोत्तर महाविद्यालय तथा विजयाराजे गर्ल्स  कालेज मुरार में गांधी प्रतिमा का अनावरण किया गया । 
इस अवसर पर सर्वप्रथम विधायक श्री गोयल ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पाहार पहनाकर श्रद्धांजलि अर्पित की । महात्मा गांधी की पुण्य तिथि के इस अवसर पर महाविद्यालयों में उपस्थित  छात्र-छात्राओं तथा वहां उपस्थित अतिथिगणों तथा प्राध्यापकों को सम्बोधित करते हुए विधायक मुन्नालाल गोयल ने कहा कि जब भी हम अपने देश के इतिहास की बात करते हैं तो स्वतंत्रता संग्राम की बात जरूर होती है और जब स्वतंत्रता संग्राम की बात होती है तो सेनानियों की बात होती है । भारत की आजादी में दो तरह के सैनानी थे पहले तरह के चन्द्रषेखर आजाद, सरदार भगत सिंह जो अंग्रेजों द्वारा किये गये अत्याचारो का जवाब उन्हीं की तरह देना चाहते थे। और दूसरे तरह के  थे उनमें सबसे प्रमुख थे महात्मा गांधी जो शांति, सत्य अहिंसा से जवाब देना चाहते थे उनके इसी रवैये के कारण लोगों ने उन्हें महात्मा कहकर संबोधित करना शुरू किया । महात्मा गांधी कहा करते थे कि आपको अपने अंदर वह परिवर्तन करना चाहिये जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं । यही बात हमें अपने जीवन में भी ढालना चाहिये कि हम जो उम्मीद दूसरे से करते हैं सबसे पहले हमें अपने अंदर परिवर्तन करना चाहिये । कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा विधायक श्री गोयल का आभार व्यक्त किया गया ।


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा