क्षेत्र के संर्वांगीण विकास के लिये संकल्पित रहूंगा – विधायक श्री गोयल
जप कुमार
ग्वालियर। 16 ग्वालियर के अंतर्गत आज वार्ड 30 के तहत गोकुल अपार्टमेंट, ग्रीन गार्डन, सिल्वर इस्टेट तथा बलवंत नगर में 1 करोड़ 12 लाख की लागत से बनने वाली डामरीकरण सड़क का पूजा अर्चना कर भूमिपूजन क्षेत्रीय विधायक मुन्नालाल गोयल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन धर्मेन्द्र शर्मा तथा अध्यक्षता सत्यभान चौहान ने की ।
भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक मुन्नालाल गोयल ने कहा कि बलवंत नगर काॅलोनी में इन मल्टियों में रहने वाले लम्बे समय से बलवंत नगर की सड़कों की दुर्दषा से काॅलोनीवासी परेषान थे, अब सड़कों के डामरीकरण सड़क कार्य पूर्ण हो जाने से कॉलोनी की जनता को राहत मिलेगी उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता ने जो विश्वास उन्हें दिया है, उस विश्वास को कायम रखते हुए विधानसभा क्षेत्र में लगातार प्रगति एवं विकास के कार्य कराए जायेंगे। इसी कड़ी में सड़क के डाम्बरीकरण कार्य का भूमिपूजन कर उन्होंने कहा कि मैं क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिये संकल्पित हूं । इससे विधायक श्री मुन्नालाल गोयल के पहुंचने पर क्षेत्रवासियों द्वारा उनका भव्य स्वागत करते हुए उनके द्वारा कराये जा रहे डामरीकरण कार्य के लिये उनका धन्यवाद ज्ञापित किया ।
भूमिपूजन एवं लोकर्पण के इस अवसर पर पूर्व पार्षद नरेन्द्र सिंह ब्लाक अध्यक्ष सत्यभान चैहान, धर्मेन्द्र शर्मा मोती लाल यादव, पंकज यादव, मुकेष तोमर, श्रीकांत जोशी, दांतरे जी, प्रीत तोमर, महेष पाराषर जी, नगर निगम की ओर से अपरआयुक्त आर.के. श्रीवास्तव, पचैरी, जोन के क्षेत्राधिकारी सहित सैंकड़ों क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
10 लाख की लागत से पिण्टोपार्क में बनने वाली सी.सी रोड का विधायक ने किया भूमिपूजन
16 ग्वालियर के अंतर्गत आज वार्ड 19 में दाने बाबा जड़ेरूआ ग्राम पर 10 लाख रूपये की लागत से बनने जा रही सी.सी सड़क का पूजा अर्चना कर भूमिपूजन क्षेत्रीय विधायक मुन्नालाल गोयल द्वारा किया गया ।
इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं तथा कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए विधायक मुन्नालाल गोयल ने कहा कि क्षेत्रवासियों द्वारा पिछले काफी समय से इस सड़क को बनाये जाने की मांग की जा रही थी यहां मार्ग की दुर्दषा से क्षेत्रवासी परेषान थे, लोगों को आवागमन में असुविधा हो रही थी जगह-जगह गड्ढे हो गये थे । अब इस मार्ग को सी.सी. रोड से बनाया जा रहा है । इस सड़क के कार्य पूर्ण हो जाने से क्षेत्रवासियों को आवागमन में असुविधा नहीं होगी विधायक गोयल ने आगे कहा कि क्षेत्र की जनता ने जिस विष्वास के साथ मुझे चुना है मेरा प्रयास है कि में उस पर खरा उतरूं और क्षेत्र की प्रगति ओर विकास के लिये लगातार कार्य करूं ।
सी.सी रोड भूमिपूजन इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरिसिंह यादव, जोगेन्द्र यादव इस्लाम खां, संजय गोस्वामी, कल्लू तोमर, राहुल भदौरिया नगर निगम की ओर से अपर आयुक्त ए.पी.एस भदौरिया, जोन के क्षेत्राधिकारी सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता तथा क्षेत्रवासी उपस्थित थे ।