खुशियों की दास्तां श्रीमती पूजा चौधरी की आर्थिक स्थिति सुधारने में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना बनी सहायक
जप कुमार
ग्वालियर। आनंदनगर निवासी श्रीमती पूजा चौधरी की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने में हथकरघा विकास निगम की मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना सहायक बनी है।
योजना का लाभ लेने के पूर्व श्रीमती पूजा चौधरी अन्य महिलाओं के साथ रेडीमेड की दुकान पर काम करती थीं, जिससे मुश्किल से 8 हजार रूपए प्रतिमाह मिलते थे। इस राशि से उनके परिवार का भरण-पोषण ठीक ढंग से नहीं हो पा रहा था। रेडीमेड व्यवसाय के विस्तार के लिए परिवार में पूंजी भी नहीं थी। श्रीमती पूजा चौधरी ने रेडीमेड व्यवसाय को आगे बढ़ाने हेतु हथकरघा कार्यालय पहुँचकर विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर रेडीमेड व्यवसाय को आगे बढ़ाने के संबंध में योजना की जानकारी ली। हथकरघा विभाग के सहायक संचालक श्री आर डी कोरी ने उन्हें बताया कि आप हथकरघा विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत बैंक की सहायता से इस व्यवसाय को आगे बढ़ा सकती हैं।
हाईस्कूल तक शिक्षित श्रीमती पूजा चतुर्वेदी ने रेडीमेड व्यवसाय हेतु अपना आवेदन दिया। जिस पर उन्हें मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत रेडीमेड शॉप हेतु 5 लाख का ऋण वर्ष 2018-19 में ओरिएन्टल बैंक ऑफ कॉमर्स शब्दप्रताप आश्रम द्वारा स्वीकृत किया गया। जिस पर उन्हें एक लाख 50 हजार रूपए की मार्जिन मनी का लाभ भी मिला। श्रीमती पूजा चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत जनवरी 2019 में रेडीमेड का व्यवसाय शुरू किया। जो आज अच्छे तरीके से चल रहा है और इस व्यवसाय से 25 हजार रूपए प्रतिमाह की आय भी हो रही है। अब उन्हें किसी रेडीमेड की दुकान पर काम करने के लिए भी नहीं जाना पड़ रहा है। इस आय से वे प्रतिमाह बैंक ऋण की किस्त भी जमा कर रही हैं और आज उनका परिवार इस योजना के प्रति काफी शुक्रगुजार है।