दूध में मिलावट की जाँच हेतु दुग्ध संघ द्वारा शिविरों का आयोजन
जप कुमार
ग्वालियर। ग्वालियर दुग्ध संघ द्वारा जिले में दूध में मिलावट की शिकायतों के दृष्टिगत उपभोक्ताओं की जागरूकता के लिए उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम के तहत 30 जनवरी से नि:शुल्क दूध परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों के माध्यम से उपभोक्ताओं द्वारा क्रय किए जा रहे दूध की गुणवत्ता एवं मिलावट आदि की नि:शुल्क जांच स्थल पर ही की जायेगी।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी ग्वालियर दुग्ध संघ से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह शिविर आरके इलेट्रोनिक्स जनकगंज, महाराज बाड़ा, हनुमान मंदिर के पास, फूलबाग चौराहा, सिंधिया कन्या विद्यालय, ठाठीपुर चौराहा, सिटी सेंटर, टिकटॉक जनरल स्टोर नईसड़क, आनंदनगद चौराहा तथा गुढ़ी गुढ़ा नाके पर आयोजित किया जायेगा। शिविर में प्रात: 8 से 10 बजे तक उपभोक्ताओं के दूध का परीक्षण नि:शुल्क किया जायेगा।