5 नकबजनी ओर चोरी के प्रकरणों का खुलासा

पूजा गिरी


 


 इंदौर।थाना खजराना पुलिस ने  5 नकबजनी ओर चोरी के प्रकरणों का खुलासा किया ओर आरोपियों से लगभग 1,00,000-/- रुपए का मश्रुका जप्त की।आरोपियों के विरुद्ध थाना परदेशीपुरा, विजयनगर पर नकबजनी,चोरी ओर अन्य  प्रकरण पंजीबद्ध है।आरोपी नशे के आदी है तथा  पुताई का कार्य करते हैं। पुताई की आड़ में रैकी कर घटना को अंजाम देते थे।


      थाना क्षेत्र में हो रही बढ़ती चोरियों  की रोकथाम व आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई। टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर से आरोपी बबलू उर्फ हेमंत पिता रमेशचंद्र बंसल निवासी नंदा नगर इंदौर तथा आरोपी गोलू उर्फ राहुल पिता गोपाल सिंह निवासी कृष्ण बाग कॉलोनी इंदौर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। आरोपियों से सख्ती से पूछताछ पर थाना क्षेत्र में घटित चोरी व नकबजनी के पंजीबद्ध 05 प्रथक-प्रथक प्रकरणों में चोरी गया मश्रुका (सोने के आभूषण, पायल,  सोने के झुमके, 06 गैस की टंकी ) कीमती लगभग 1,00,000-/- रुपये का बरामद किया गया।आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई पूर्ण कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में निरुद्ध कराया गया।उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी खजराना प्रीतम सिंह ठाकुर,उनि हरिसिंह धर्वे, स उ नि नरसिंह बोरकर,स उ नि नरेंद्र सिंह जादोन, आर प्रवीण सिंह, आर संजय मालाकार, आर पंकज की सराहनीय भूमिका रही।


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा