विद्यालय के संस्कार ही बच्चों को जीवन में आगे बढा़ते हैं – विधायक श्री गोयल
जप कुमार
ग्वालियर। सिद्धार्थ मॉडल हायर सेकेन्ड्री स्कूल का वार्षिक उत्सव आज भगवत सहाय मेडिकल सभागार में संपन्न हुआ । इसमें हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं एवं उनके पेरेंटस ने भाग लिया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्री मुन्नालाल गोयल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जयारोग्य अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अशोक मिश्रा सम्मिलित हुए ।विद्यालय वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए विधायक श्री मुन्नालाल गोयल ने कहा कि जीवन में बच्चों को संस्कार एवं अनुशासन का पहला पाठ माता-पिता से बच्चों को मिलता है उसके बाद संस्कारों का दूसरा पाठ विद्यालय से मिलता है यह संस्कार ओर अनुशासन ही जीवन के अन्तिम लक्ष्य तक हमारे काम आते हैं कोई भी कितना बढ़ा आदमी बन जाये यदि उसके जीवन में संस्कार नहीं हैं तो वह बड़ा आदमी तो हो सकता है लेकिन एक अच्छा इंसान नहीं बन सकता। श्री गोयल ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में सपने ऊँचे देखो लेकिन उन सपनों को पूरा करने के लिये आपकी दृढ़ इच्छा शक्ति का मजबूत होना भी बहुत आवश्यक है । इसलिये आप जीवन में जो भी रास्ता चुनना चाहते हें पूरे संकल्प के साथ यदि आप काम करेंगे तो जीवन में आपका सपना निष्चित तौर पर पूरा होगा ।
विधायक श्री गोयल ने कहा कि हमारा देश भगवान राम और गांधी का देश रहा है जिसमें पीढ़ित मानवता के लिये हमेशा आगे बढ़कर अपना सहायोग प्रदान किया है लेकिन आज हमारे नैतिक मूल्यों का पतन हो रहा है । जब लोग सड़क पर दुर्घटना में घायल हो जाते हैं तो हम उसकी मदद करने के बजाय उसकी सेल्फी/रिकार्डिंग करके उसका आनंद लेते हैं । हमें ऐसे मौकों पर पीढ़ित व्यक्ति की मदद करने का काम करना चाहिये । यही हमारी सैंकड़ों वर्षों की संस्कार एवं संस्कृति रही है ।
वार्षिकोत्सव के इस अवसर पर विद्यालय के संचालक सिद्धार्थ बावरी, प्राचार्य राधिका माहेष्वरी, विद्यालय की फाउण्डर अनुराधा राठी उपस्थित थीं ।
विद्यालय की ओर से कार्यक्रम का संचालन विनोद गर्ग ने किया एवं आभार विद्यालय के संचालक सिद्धार्थ बावरी ने किया ।